वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टिनप्लेट कंपनी के एमडी तरुण डांगा को सीआइआइ झारखंड का नया चेयरमैन तथा टाटा मोटर्स के प्लांट हेड (जमशेदपुर) एबी लाल को वाइस चेयरमैन घोषित किया गया. बिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में वर्ष 2015-2016 के लिए नयी कमेटी गठित की गयी. इस कार्यक्रम में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, टाटा हिताची के एमडी राणावीर सिन्हा, सीआइआइ इस्टर्न रिजन के रिजनल डायरेक्टर सौगत मुखर्जी समेत अन्य लोग मौजूद थे. औद्योगिक विकास पर फोकस होगा झारखंड में औद्योगिक विकास की गति तेज करने तथा उद्योगों को होने वाली परेशानियों को भी दूर करने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए सरकार, कंपनी और स्टेक होल्डर के साथ समन्वय स्थापित कर काम किया जायेगा. -तरुण डांगा, चेयरमैन, सीआइआइ झारखंडउद्योगों के बीच समन्वय स्थापित करेंगे उद्योगों के बीच समन्वय स्थापित करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाया जायेगा. क्वालिटी मैनपावर तैयार करने से लेकर हर स्तर पर बेहतर कदम उठाने का प्रयास किया जायेगा. -एबी लाल, वाइस चेयरमैन, सीआइआइ झारखंड
तरुण डांगा बने सीआइआइ झारखंड के नये चेयरमैन, एबी लाल वाइस चेयरमैन बने
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टिनप्लेट कंपनी के एमडी तरुण डांगा को सीआइआइ झारखंड का नया चेयरमैन तथा टाटा मोटर्स के प्लांट हेड (जमशेदपुर) एबी लाल को वाइस चेयरमैन घोषित किया गया. बिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में वर्ष 2015-2016 के लिए नयी कमेटी गठित की गयी. इस कार्यक्रम में टाटा स्टील के एमडी टीवी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement