– विमान किराया मंे अप्रत्याशित रूप से हुई बढ़ोतरी संवाददाता रांची. रांची से दिल्ली व मुंबई का किराया 27 हजार तक पहुंचा गया है. आठ व नौ मार्च को रांची से दिल्ली व मुंबई जाने की प्लानिंग करनेवालों को तीन से चार गुना ज्यादा पैसा खर्च करने पड़ रहे हैं. वहीं, मुंबई के लिए एयर इंडिया और इंडिगो में टिकट उपलब्ध नहीं है. एयर इंडिया ने विशेष रूप से विमान कराये में वृद्धि कर दी है. आठ मार्च को रांची से दिल्ली के लिए इकोनोमिक क्लास में सीट नहीं है. वहीं, बिजनेस क्लास का टिकट 27 हजार रुपये में मिल रहा है. यही स्थिति अन्य विमान सेवाओं में भी है. क्यों बढ़ता है विमान का किरायाहवाई जहाज का किराया मांग के अनुसार बढ़ता और घटता रहता है. होली और दीपावली जैसे पर्व पर दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में रहनेवाले लोग अपने घर आते हैं और त्योहार खत्म होने के बाद वापस लौटते हैं. ऐसे में सीटों की मांग अधिक होती है और जगह कम. एयरलाइंस कंपनियां बढ़े हुए इस मांग का फायदा उठाती है और किराया बढ़ा देती है. होली से 20 दिन पूर्व दिल्ली से रांची आने के लिए छह से सात हजार रुपये ही लग रहे थे. मालूम हो कि विमान से यात्रा करना हो तो एक या दो माह पहले टिकट खरीदने से कम किराया लगता है. शनिवार और रविवार के दिन किराया बढ़ जाता है.रांची से दिल्ली का किराया : आठ मार्च विमानदिल्लीमुंबई एयर इंडिया : 27000टिकट उपलब्ध नहींइंडिगो15800टिकट उपलब्ध नहींगो एयरवेजटिकट उपलब्ध नहीं17800जेट एयरवेज14000………रांची से दिल्ली का किराया : नौ मार्च विमानदिल्लीमुंबई एयर इंडिया2031422010गो एयरवेज1220016080इंडिगो1255924900जेट एयरवेज19379……..
BREAKING NEWS
होली के बाद वापस लौटना हुआ महंगा
– विमान किराया मंे अप्रत्याशित रूप से हुई बढ़ोतरी संवाददाता रांची. रांची से दिल्ली व मुंबई का किराया 27 हजार तक पहुंचा गया है. आठ व नौ मार्च को रांची से दिल्ली व मुंबई जाने की प्लानिंग करनेवालों को तीन से चार गुना ज्यादा पैसा खर्च करने पड़ रहे हैं. वहीं, मुंबई के लिए एयर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement