रांची: एचइसी क्षेत्र में स्थित छह वार्डो में प्रबंधन द्वारा एनओसी नहीं दिये जाने के कारण आम लोगों के साथ-साथ पार्षदों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पार्षदों के अनुसार एचइसी क्षेत्र के बाहर विकास कार्य किये जा रहे हैं.
एचइसी प्रबंधन के कारण इस क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. टंकी साइड, कमला खटाल, सखुआ बगान, घांसी मुहल्ला, आदर्श नगर, तिरिल कॉलोनी में लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं. इन बस्तियों में चापाकल नहीं होने से लोगों को एक से डेढ़ किलोमीटर पैदल चल कर पानी लाना पड़ता है. पार्षदों के लिए कार्यालय नहीं है. क्षेत्र के पार्षद अपने आवास में ही कार्यालय चलाने को विवश है. पार्षदों ने एनओसी के लिए प्रबंधन के पास आवेदन भी दिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
वार्ड 40 की पार्षद सुमन देवी ने बताया कि उनके वार्ड में सुलभ शौचालय, उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं है. इस संदर्भ में प्रबंधन के पास आवेदन किया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वार्ड 39 के पार्षद रतनेश कुमार ने बताया कि वार्ड में सामुदायिक भवन, लाइट, सुलभ शौचालय व चापाकल नहीं है. फंड होने के बावजूद एचइसी से एनओसी नहीं मिलने के कारण लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.