खूंटी: कर्रा गुंपरू में सोमवार को वज्रपात से मीना देवी (42) व उसके पुत्र अमित उरांव (सात) की मौत हो गयी. घटना में बगल के गांव की नवरी कुमारी नामक एक युवती झुलस कर घायल हो गयी है. उसे रांची ले जाया गया है.
बताया गया कि सोमवार की शाम तीनों खेत में थे. इसी बीच बारिश के बीच वज्रपात की हुई. घटना में तीनों इसकी चपेट में आ गये, जिससे मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी. पंचनामा के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.