28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूषण स्टील के निदेशक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

रांची: भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के एमडी एससी वर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास पर मुलाकात की. सीएम से कंपनी के लिए भूमि के मुद्दे पर बात की गयी. श्री वर्मा ने कहा कि कंपनी तीन एमटी के स्टील प्लांट लगाने के लिए गंभीर है. तीन हजार एकड़ भूमि की […]

रांची: भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के एमडी एससी वर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास पर मुलाकात की. सीएम से कंपनी के लिए भूमि के मुद्दे पर बात की गयी. श्री वर्मा ने कहा कि कंपनी तीन एमटी के स्टील प्लांट लगाने के लिए गंभीर है. तीन हजार एकड़ भूमि की जरूरत है. पहले चरण में 577 एकड़ भूमि की जरूरत है, जिसमें लगभग 200 एकड़ जीएम लैंड है. इसके लिए आवेदन भी दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने उसी समय भू-राजस्व सचिव को भी बुलाया. उन्हें कंपनी के लिए आवश्यक सहयोग का निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि वह भी चाहते हैं कि राज्य में औद्योगिक विकास हो, पर स्थानीय लोगों की हितों की अनदेखी न हो. स्थानीय लोगों को साथ लेकर ही विकास करने का सुझाव उन्होंने दिया. गौरतलब है कि भूषण स्टील द्वारा पोटका में तीन एमटी के स्टील प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया गया है. कंपनी को घाटकुड़ी क्षेत्र में लौह अयस्क खदान का आवंटन भी हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें