लालपुर के रुद्राक्ष ग्रीन अपार्टमेंट में हुआ हादसा, मातम
रांची : होटल आर्या के समीप स्थित रुद्राक्ष ग्रीन अपार्टमेंट में रहनेवाले निर्मल जैन की पत्नी विजया जैन (52) की मौत छठे तल्ले से गिरने से हो गयी. घटना के बाद लालपुर पुलिस अपार्टमेंट पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इस घटना के बाद पूरे अपार्टमेंट का माहौल मातम में तब्दील हो गया.
इस संबंध में विजया जैन के पुत्र नीतीश जैन के बयान पर लालपुर थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार घटना रविवार की सुबह करीब 6.30 बजे की है. नीतीश के अनुसार उसके पिता निर्मल जैन की तबीयत तीन माह से खराब है. उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था.
उसके बाद वह लकवा से ग्रसित हो गये. पिता की स्थिति देख मां परेशान रहती थी. उसने बताया कि रविवार की सुबह मां बालकोनी में गयी थी. थोड़ी ही देर में अपार्टमेंट के लोगों ने मां के बालकोनी से गिर जाने की सूचना दी. ऊंचाई से गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. नीतीश जैन व निलेश दो भाई हैं. नीतीश की शादी कुछ दिन पहले ही हुई है. इधर, घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.