22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

38 वर्षो से नियुक्ति नहीं

बंदोबस्त कार्यालयत्नसर्वे का काम बंद, राजस्व की हानि रांची : रांची के बंदोबस्त कार्यालय में सर्वे का काम सही तरीके से नहीं हो रहा है. यहां जमीन का खतियान तैयार करने के लिए सर्वे होता है. कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या काफी कम है. वर्ष 1975 के स्वीकृत बल से काम चलाया जा रहा है. […]

बंदोबस्त कार्यालयत्नसर्वे का काम बंद, राजस्व की हानि

रांची : रांची के बंदोबस्त कार्यालय में सर्वे का काम सही तरीके से नहीं हो रहा है. यहां जमीन का खतियान तैयार करने के लिए सर्वे होता है. कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या काफी कम है. वर्ष 1975 के स्वीकृत बल से काम चलाया जा रहा है.

पदाधिकारियो और कर्मचारियों को मिला कर कुल 373 पद सृजित हैं, पर इसके विरुद्ध मात्र 100 लोग ही कार्यरत हैं. सर्वे का काम प्रभावित होने से सरकार को राजस्व को नुकसान भी हो रहा है. हर माह लगातार इस कार्यालय में एकदो कर्मचारी सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं. आंकड़े के अनुसार इस कार्यालय में कई ऐसे पद हैं, जहां एक भी कर्मचारी नहीं है.

सभी कार्यालयों की स्थिति एक जैसी : इस कार्यालय के अधीन रांची के अलावा गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा खूंटी भी आते हैं. लगभग सारे बंदोबस्त कार्यालयों में पदाधिकारी कर्मचारियों की संख्या आवश्यकता से काफी कम है. यहां के कर्मचारियों से दूसरे विभागों का काम लिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें