बूटी मोड़ पर विहिप कार्यकर्ताओं की ओर से इनका स्वागत किया जायेगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष सूर्यभान सिंह, कार्यक्रम संयोजक राजकिशोर समेत अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. उनको कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया. विहिप के क्षेत्रीय अध्यक्ष बिहार, झारखंड रामस्वरूप रूंगटा, प्रदेश अध्यक्ष पंचम सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष सूर्यभान सिंह, प्रदेश मंत्री गंगा प्रसाद यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ध्रुवदेव तिवारी ने सभी धार्मिक, सामाजिक और स्वैच्छिक संगठनों के अलावा बुद्धिजीवियों से सम्मेलन में हिस्सा लेने का आग्रह किया है.
Advertisement
विहिप स्वर्ण जयंती महोत्सव समिति का कार्यक्रम, तैयारी पूरी, विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन आज
रांची: विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसवोले गुरुवार की सुबह रांची पहुंचेंगे. वे विश्व हिंदू परिषद स्वर्ण जयंती महोत्सव समिति की ओर से आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में वक्तव्य देंगे. सम्मेलन विधानसभा मैदान में दिन के 11 बजे से होगा. इसमें रांची, […]
रांची: विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसवोले गुरुवार की सुबह रांची पहुंचेंगे. वे विश्व हिंदू परिषद स्वर्ण जयंती महोत्सव समिति की ओर से आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में वक्तव्य देंगे.
सम्मेलन विधानसभा मैदान में दिन के 11 बजे से होगा. इसमें रांची, खूंटी, रामगढ़ समेत विभिन्न जिलों के लगभग एक लाख लोग हिस्सा लेंगे. समारोह के दौरान भजन गायक विक्की छावड़ा देशभक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे. सम्मेलन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. मैदान में सुरक्षा की जिम्मेवारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी गयी है. श्री तोगड़िया गुरुवार को सुबह सड़क मार्ग से हजारीबाग होते हुए रांची पहुंचेंगे.
सरकार ने नहीं दी तोगड़िया को सुरक्षा : गंगा यादव
विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश मंत्री गंगा प्रसाद यादव ने झारखंड सरकार पर विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया को सुरक्षा नहीं देने का आरोप लगाया है. श्री यादव ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से कड़ी सुरक्षा के बीच श्री तोगड़िया बुधवार को देर शाम कोडरमा पहुंचे. इसकी जानकारी कोडरमा जिला प्रशसन को दी गयी. इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से श्री तोगड़िया को सुरक्षा नहीं प्रदान की गयी. श्री तोगड़िया यहां एक कार्यकर्ता के घर पर रुके हैं. हजारीबाग में रात्रि विश्रम के बाद उन्हें गुरुवार की सुबह रांची आना है. श्री यादव ने सरकार से मांग की है कि सुरक्षा में कोताही बरतनेवाले जिला प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये. केंद्र सरकार ने श्री तोगड़िया को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की अनुशंसा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement