17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीटीपीएस भी लेना चाहता है एनटीपीसी

सुनील चौधरी रांची : तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) को भी एनटीपीसी लेने पर विचार कर रहा है. हालांकि अभी आरंभिक स्तर पर ही बात हुई है.सरकार में भी इस बात पर चर्चा चल रही है कि पीटीपीएस को सौंप दिये जाने के बाद तेनुघाट पर भी विचार किया जा सकता है. इसके पहले सरकार […]

सुनील चौधरी
रांची : तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) को भी एनटीपीसी लेने पर विचार कर रहा है. हालांकि अभी आरंभिक स्तर पर ही बात हुई है.सरकार में भी इस बात पर चर्चा चल रही है कि पीटीपीएस को सौंप दिये जाने के बाद तेनुघाट पर भी विचार किया जा सकता है.
इसके पहले सरकार यह जानना चाहती है कि पीटीपीएस को किन शर्तो पर एनटीपीसी लेगी. यदि शर्ते सरकार की इच्छा के अनुरूप होगी, तब तेनुघाट पर भी आगे विचार किया जायेगा.
420 मेगावाट की है यूनिट: ललपनिया में टीटीपीएस है. यहां तेनुघाट डैम भी है. टीटीपीएस में 210 मेगावाट की दो यूनिट है. कुल क्षमता 420 मेगावाट की है, जिससे प्रतिदिन 380 से 400 मेगावाट के करीब उत्पादन होता है. टीटीपीएस द्वारा प्रतिदिन 60 करोड़ रुपये की बिजली का उत्पादन किया जाता है. सारी बिजली झारखंड बिजली वितरण निगम को बेची जाती है. इसके एवज में टीटीपीएस को करीब 30 से 40 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया जाता है. बिजली वितरण कंपनी पर टीटीपीएस का बकाया 2900 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जिसके चलते तेनुघाट का घाटा बढ़ता जा रहा है. टीवीएनएल के एक अधिकारी ने बताया कि यदि वितरण कंपनी राशि का भुगतान कर दे, तो टीवीएनएल एक और पावर प्लांट लगाने की स्थिति में आ जायेगा.
1320 मेगावाट का पावर प्लांट लगाने का है प्रस्ताव
ललपनिया में डैम भी है और जगह भी. तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (टीवीएनएल) द्वारा ललपनिया में 1320 मेगावाट का नया पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव है. पूर्व में इसके लिए कोल ब्लॉक भी आवंटित किया गया था, पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से टीवीएनएल को आवंटित तीन कोल ब्लॉक्स का आवंटन रद्द कर दिया गया है.
एनटीपीसी को 132 एकड़ जमीन देने का निर्णय
रांची : राज्य सरकार ने एनटीपीसी को 132 एकड़ जमीन देने का निर्णय लिया है. 3.10 करोड़ से अधिक के वार्षिक लगान के आधार पर यह जमीन एनटीपीसी को दी गयी है. यह जमीन हजारीबाग के केरेडारी स्थित चट्टी-बरियातू में दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें