फोटो सुनील – चाइल्ड लाइन के ओपन हाउस में बच्चों ने दी समस्याओं की जानकारी- बिरसा शिक्षा निकेतन जगन्नाथपुर में हुआ कार्यक्रमसंवाददाता, रांचीचाइल्ड लाइन की सहयोगी संस्था, छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ की तरफ से बिरसा शिक्षा निकेतन जगन्नाथपुर में बच्चांे के लिए खुला मंच का आयोजन किया गया़ इसमें बच्चों ने कई समस्याओं को सामने रखा़ उन्होंने कहा कि स्कूल में गंदा पानी आता है, जिससे बच्चे अक्सर बीमार पड़ जाते हैं़ चापानल लगाया जाये़ जगन्नाथपुर, मौसीबाड़ी व इंदिरा नगर में कई बच्चे नशापान करते हैं़ नशा उन्मूलन अभियान चलाने की जरूरत है़ बच्चों को डेंड्राइट बेचनेवाली दुकानों को चिह्नित कर दुकानदारों पर कार्रवाई की जाये़ कुछ अभिभावक अपने बच्चो को चोरी करने भेजते है़ं इस पर जागरूकता लायी जाये़ मोहल्ले में नियमित सफाई करायी जाये़ स्कूल में नियिमित रूप से स्वास्थ्य शिविर लगाया जाये़ प्रधानाचार्य सुखदेव उरांव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में बच्चे खुल कर अपनी समस्याएं रख सकते हैं़ चाइल्ड लाइन की कार्यकर्ता पूनम कुमारी ने चाइल्ड लाइन द्वारा दी जानेवाली सुविधाआंे एवं प्रक्रियाओं की जानकारी दी़ शुचिता कुमारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति 24 घंटे में कभी भी चाइल्ड लाइन के नि:शुल्क फोन नंबर 1098 पर जरूरतंद बच्चों की सूचना दे सकता है़ इस मौके पर बच्चों के लिए चित्रांकन, गीत, नृत्य व पेंटिग से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित किये गये़ आयोजन में शिक्षिका संगीता देवी, नीलिमा देवी ने योगदान दिया़
BREAKING NEWS
बच्चों को डेंड्राइट बेचते हैं कई दुकानदार
फोटो सुनील – चाइल्ड लाइन के ओपन हाउस में बच्चों ने दी समस्याओं की जानकारी- बिरसा शिक्षा निकेतन जगन्नाथपुर में हुआ कार्यक्रमसंवाददाता, रांचीचाइल्ड लाइन की सहयोगी संस्था, छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ की तरफ से बिरसा शिक्षा निकेतन जगन्नाथपुर में बच्चांे के लिए खुला मंच का आयोजन किया गया़ इसमें बच्चों ने कई समस्याओं को सामने रखा़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement