-वेतन में 1500 रुपये बढ़ोतरी -कामगारों का होगा पांच लाख का बीमा खलारी. खलारी सीमेंट फैक्टरी के कामगारों के मासिक वेतन में 1500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है. यह निर्णय शनिवार को रांची स्थित कंपनी मुख्यालय में प्रबंधन व यूनियन के बीच हुई वार्ता में लिया गया. द खलारी सीमेंट वर्कर्स यूनियन के जेनरल सेक्रेटरी बादल सेनगुप्ता ने बताया कि कारखाना परिसर से होनेवाले कोयला कारोबार के एवज में सीमेंट कारखाने के कामगारों का तय कोयला प्रदूषण एलावेंस व इन्क्रीमेंट को मिला कर 1500 रुपये की बढ़ोतरी जनवरी 2015 से कर दी गयी है. वहीं सितंबर से दिसंबर तक का कोयला प्रदूषण एलावेंस की बकाया राशि का भुगतान 25 फरवरी को होगा. श्री सेनगुप्ता ने बताया कि डीएवी खलारी में पढ़नेवाले कामगारों के बच्चों की स्कूल फीस का बकाया भी 15 तारीख तक स्कूल को दे दिया जायेगा. अवकाश प्राप्त कामगारों के लीव की बकाया राशि का भुगतान मार्च में होगा. वहीं आगे सेवानिवृत्त होनेवाले कामगार की लीव का पैसा अंतिम वेतन में ही जोड़ कर दे दिया जायेगा. कामगारों को पुन: गुड़ व सोडा दिया जायेगा. प्रबंधन ने कामगारों के लिए ग्रुप इंश्योरेंस करने का भी निर्णय लिया है. प्रत्येक कामगार का पांच लाख रुपये का बीमा होगा. यह योजना फरवरी से शुरू हो जायेगी. वार्ता में प्रबंधन की ओर से आरएस रूंगटा, सुनील रूंगटा, संजय रूंगटा, एसके सिंह तथा यूनियन की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष रंजन सिंह, जेनरल सेक्रेटरी बादल सेनगुप्ता, विवेका सिंह, विनय पांडेय, यूके झा व आरएस मिश्रा शामिल हुए.
सीमेंट फैक्टरी के कामगारों का वेतन बढ़ा….ओके
-वेतन में 1500 रुपये बढ़ोतरी -कामगारों का होगा पांच लाख का बीमा खलारी. खलारी सीमेंट फैक्टरी के कामगारों के मासिक वेतन में 1500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है. यह निर्णय शनिवार को रांची स्थित कंपनी मुख्यालय में प्रबंधन व यूनियन के बीच हुई वार्ता में लिया गया. द खलारी सीमेंट वर्कर्स यूनियन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement