रांची: रिम्स कैंपस के ब्लॉक सी क्वार्टर नंबर-छह निवासी नितेश कुमार उर्फ रोबिन (27) का शव रविवार को रिम्स के स्टूडेंट सेक्शन के बगल स्थित अंडर ग्राउंड से बरामद किया गया. युवक का शव दीवार काट कर निकाला गया. मृतक के भाई सूरज कुमार ने उसकी हत्या की आशंका जतायी है.
रविवार को चिकित्सकों के बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया. नितेश 29 अप्रैल से लापता था. इस संबंध सूरज ने दो मई को बरियातू थाने में सनहा दर्ज कराया था. सूरज के मुताबिक उसके पिता मनसुर राम रिम्स लाइब्रेरी में कार्यरत हैं. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं. उनकी जगह उनका पुत्र नितेश उर्फ रोबिन काम देखता था.
29 अप्रैल को भी वह रिम्स के लाइब्रेरी जाने की बात कह घर से निकला था, जिसके बाद से ही वह वापस नहीं लौटा था. सूरज ने आशंका जतायी है कि किसी ने रिम्स के छत से उसे धक्का दे दिया. छत से गिरने से ही उसकी मौत हुई है. इधर, बरियातू पुलिस का कहना है कि अनुसंधान के बाद ही मामला साफ हो पायेगा कि यह हत्या का मामला है या फिर आत्महत्या का.