30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

चांडिल/नीमडीह: सोमवार को सरायकेला जिला स्थित चौका थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गुटीउली गांव से हार्डकोर नक्सली भदरू सिंह सरदार को 2.8 किलोग्राम के केनबम के साथ गिरफ्तार किया गया. सीआरपीएफ 196 बटालियन के कंपनी के सहायक समादेष्टा विकास कुमार जायसवाल व चौका थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में चलाये गये संयुक्त छापामारी अभियान […]

चांडिल/नीमडीह: सोमवार को सरायकेला जिला स्थित चौका थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गुटीउली गांव से हार्डकोर नक्सली भदरू सिंह सरदार को 2.8 किलोग्राम के केनबम के साथ गिरफ्तार किया गया. सीआरपीएफ 196 बटालियन के कंपनी के सहायक समादेष्टा विकास कुमार जायसवाल व चौका थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में चलाये गये संयुक्त छापामारी अभियान में भदरू को गिरफ्तार किया गया.

यह जानकारी चांडिल अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसपी इंद्रजीत महथा ने दी. श्री महथा ने बताया कि भदरू सिंह के पास एक लाख 58 हजार रुपये का चेक मिला है, जो संजय कुमार डालमिया द्वारा दिया गया था. चेक को भदरू द्वारा झारखंड ग्रामीण बैंक, कांड्रा में जमा कर दिया गया था.

इसके अलावा उसके घर से एक लाख 55 हजार रुपये की प्राप्ति रसीद भी मिली. भदरू के पास मिला चेक इंडसइंड बैंक जमशेदुपर से निर्गत किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में संजय कुमार डालमिया से पूछताछ की जायेगी. एसपी ने बताया कि भदरू सिंह प्रतिबंधित माओवादी संगठन के जोनल कमांडर कुंदन पाहन व एरिया कमांडर महाराज प्रमाणिक के निर्देशानुसार संगठन के क्षेत्र विस्तार में अहम भूमिका निभा रहा था तथा किसान क्रांतिकारी कमेटी का सक्रिय सदस्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें