Advertisement
लटक गयी हैं एनएच व स्टेट हाइवे की सड़कें
सचिव गंभीर, ठेकेदारों-इंजीनियरों को दिया लक्ष्य मनोज लाल रांची : सड़क निर्माण के पेंडिंग प्रोजेक्ट (लंबित परियोजना) की संख्या बढ़ने पर पथ निर्माण विभाग गंभीर है. राज्य में सड़क निर्माण की लंबित परियोजनाओं की संख्या बढ़तीजा रही है. राष्ट्रीय उच्च पथों से लेकर स्टेट हाइवे की सड़कों की भी यही स्थिति है. लंबे समय से […]
सचिव गंभीर, ठेकेदारों-इंजीनियरों को दिया लक्ष्य
मनोज लाल
रांची : सड़क निर्माण के पेंडिंग प्रोजेक्ट (लंबित परियोजना) की संख्या बढ़ने पर पथ निर्माण विभाग गंभीर है. राज्य में सड़क निर्माण की लंबित परियोजनाओं की संख्या बढ़तीजा रही है. राष्ट्रीय उच्च पथों से लेकर स्टेट हाइवे की सड़कों की भी यही स्थिति है. लंबे समय से ये योजनाएं लटकी हुई हैं.
विभाग ने इसे डिले-प्रोजेक्ट माना है. साथ ही इसे पूरा करने क लिए लक्ष्य तय किया है. इनको समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया है. विभाग ने जिन लंबित परियोजनाओं को चिह्न्ति किया है, उनके बारे में इंजीनियरों को भी आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. निर्देश के बाद अफसर अपनीकार्रवाई में जुट गये हैं.
एजेंसी को डिबार भी किया
विभाग ने लातेहार-सरयू-कोटाम-दारू पथ के चौड़ीकरण-मजबूतीकरण का काम करनेवाली एजेंसी एस एंड पी इंफ्रा, दिल्ली को डिबार कर दिया है. इस एजेंसी को काम दिया गया था, पर इसने समय से उसे पूरा नहीं किया है. अब तक 35 फीसदी ही प्रगति है. बार-बार इस कंपनी को कम से कम 80 फीसदी काम करने के लिए कहा गया. काम नहीं होने पर इसे डिबार किया गया है.
सचिव ने इंजीनियरों को बुलाया
सचिव ने लंबित योजनाओं के इंजीनियरों व ठेकेदारों को बुला कर उन्हें काम करने के लिए लक्ष्य दिया है. कहा गया है कि निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हाल में काम पूरा किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement