इस उद्देश्य से 18 फरवरी को दिन के 11 बजे से एटीआइ में बजट पूर्व संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. संगोष्ठी की अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे. संगोष्ठी में झारखंड की अर्थ व्यवस्था के विभिन्न स्टेक होल्डर अपने विचार व सुझाव रखेंगे.
Advertisement
मुख्यमंत्री की पहल, 18 को बजट पूर्व संगोष्ठी, जन भागीदारी से तैयार होगा राज्य का बजट
रांची: राज्य के लिए इस बार जन भागीदारी से जनोपयोगी बजट तैयार किया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ऐसा ही बजट तैयार करने पर जोर दिया है. उन्होंने सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रखते हुए संतुलित व राज्य को प्रगति के पथ पर आगे ले जानेवाला बजट तैयार करने को कहा है. इस […]
रांची: राज्य के लिए इस बार जन भागीदारी से जनोपयोगी बजट तैयार किया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ऐसा ही बजट तैयार करने पर जोर दिया है. उन्होंने सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रखते हुए संतुलित व राज्य को प्रगति के पथ पर आगे ले जानेवाला बजट तैयार करने को कहा है.
संगोष्ठी में कृषि, उद्योग, चेंबर ऑफ कॉमर्स, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, आर्थिक संस्थानों, शिक्षण संस्थानों आदि के महत्वपूर्ण व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है. इधर वित्त विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा ने शनिवार को तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की.
संगोष्ठी में जो भाग लेंगे
आइआइएम, एक्सआइएसएस, एक्सएलआरआइ, यूनिसेफ, केजीवीके, आइएचडी, झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स, झारखंड स्मॉल स्केल इंडस्ट्री एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, संताल परगना व आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्री एसोसिएशन, कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया इंडस्ट्री, एसोचैम झारखंड चैप्टर, विकास भारती, टाटा स्टील लिमिटेड, मेकन, जुसको के प्रमुख को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा कृषि व विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ सहित महत्वपूर्ण लोगों को आमंत्रित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement