Advertisement
लड़कियों के साथ ठगी का मामला पहुंचा आयोग
रांची : राज्य महिला आयोग में सोमवार को मॉडल प्रिया झा ब्यूटी कांटेस्ट को लेकर लड़कियों से साथ ठगी का मामला लेकर पहुंची. महिला आयोग की अध्यक्ष के कहने पर युवती ने महिला थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. प्रिया ने आयोग को बताया कि बीते दिनों शहर में हुए ट्राइबल मिस इंडिया के […]
रांची : राज्य महिला आयोग में सोमवार को मॉडल प्रिया झा ब्यूटी कांटेस्ट को लेकर लड़कियों से साथ ठगी का मामला लेकर पहुंची. महिला आयोग की अध्यक्ष के कहने पर युवती ने महिला थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. प्रिया ने आयोग को बताया कि बीते दिनों शहर में हुए ट्राइबल मिस इंडिया के आयोजक गलत इरादे से लड़कियों का सेलेक्शन कर रहे हैं.
सोमवार को अखबार देखने के बाद यह खबर देखी और चयनित लड़कियों को बचाने के उद्देश्य से मैंने यह कदम उठाया. मैं पूरे प्रकरण में शामिल गिरोह का परदाफाश करना चाहती थी. चयनित लड़कियों का फोटो शूट होना था.
पिछले वर्ष भी इंटरनेशनल लेबल के ब्यूटी कांटेस्ट का ऑडिशन रांची में हुआ था. बाद में प्रतियोगिता की अगली कड़ी का आयोजन नहीं हुआ. इस वर्ष भी ऑडिशन हो रहा है. आयोग की अध्यक्ष ने डीजीपी से मामले की जांच कराने की बात कही है. इस मामले में डीआइजी प्रवीण सिंह को चिट्ठी भी लिखी है.
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन की जानकारी प्रशासन को होनी चाहिए. लड़की ने आयोग के समक्ष आरोप लगाया कि ट्राइबल मिस इंडिया कांटेस्ट के आयोजक एसके सिंह लड़कियों का गलत फायदा उठाने के लिए ऐसा कर रहे हैं.
आरोप यह भी लगाया कि कई शहरों से चुनी गयी लड़कियों को बुलाया जाता है और वीडियो एलबम में काम करने का वायदा भी किया जाता है. शिकायत कर्ता ने कहा कि उसे भी कई जगहों पर बुलाया गया और कहा कि वह (एसिस्टेंट) के रूप में काम करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement