22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोप-प्रत्यारोप का मंच बन रहा कार्यकर्ता दरबार

रांची: राज्य में भाजपा गठबंधन की नयी सरकार बनने के बाद से अब तक दो बार मुख्यमंत्री कार्यकर्ता दरबार लगाया गया. इसमें लगभग 300 लोग अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले. अधिकांश मामले पारिवारिक विवाद और जमीन विवाद से जुड़े हैं. पारिवारिक विवाद को सुलझाने को लेकर काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. […]

रांची: राज्य में भाजपा गठबंधन की नयी सरकार बनने के बाद से अब तक दो बार मुख्यमंत्री कार्यकर्ता दरबार लगाया गया. इसमें लगभग 300 लोग अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले. अधिकांश मामले पारिवारिक विवाद और जमीन विवाद से जुड़े हैं. पारिवारिक विवाद को सुलझाने को लेकर काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री के कार्यकर्ता दरबार को लोग आरोप-प्रत्यारोप का मंच बना रहे हैं. पहले कार्यकर्ता दरबार में एक पक्ष दूसरे की शिकायत को लेकर पहुंचा. अगले कार्यक्रम में दूसरा पक्ष उसकी शिकायत को लेकर मुख्यमंत्री से मिला.
एक का आरोप दूसरा कर रहा खारिज
हाथ-पैर में प्लास्टर लगे होने के बावजूद मांडू से पहुंचे सुखदेव साव और उनके बेटे किशन कुमार 17 जनवरी को मुख्यमंत्री कार्यकर्ता दरबार में पहुंचे थे. उन्होंने आवेदन देकर कहा था कि उनकी 54 डिसमिल जमीन पर कब्जा करने को लेकर जानलेवा हमला किया गया है. उनके हाथ-पैर तोड़ दिये गये. इसके जवाब में 31 जनवरी को हुए कार्यकर्ता दरबार में दूसरे पक्ष की सबीना खातून ने आवेदन दिया. बताया गया कि सुखदेव साव की ओर से गलत केस किया गया है. उनके साथ न तो मारपीट की गयी है और न ही उनको कोई चोट लगी है.
पत्नी ने प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, पति ने किया इनकार
31 मई को अंकिता राज अपने मां और भाई के साथ मुख्यमंत्री दरबार पहुंची थी. उन्होंने अपने पति दीपम बनर्जी पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया. पति पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि वे मुख्यमंत्री के साथ खिंचाये गये फोटो को दिखा कर परिवार को बरबाद करने की धमकी देते हैं. वहीं, दूसरी तरफ पति दीपम बनर्जी कहना है कि उन पर बेवजह आरोप लगाये जा रहे हैं. उन्होंने पत्नी अंकिता के साथ रहने को लेकर कोर्ट में आवेदन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें