Advertisement
वारदात: डॉ जियाऊल होदा को मिला एसएमएस, पांच करोड़ की मांगी लेवी
रांची: कांटाटोली चौक के समीप झारखंड अस्पताल के संचालक डॉक्टर जियाऊल होदा से पांच करोड़ रुपये की लेवी मांगी गयी है. इस घटना से अस्पताल के संचालक दहशत में हैं. लेवी की रकम नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर के नाम पर मांगी गयी है. लेवी नहीं देने पर डॉ जियाऊल होदा समेत उनके […]
रांची: कांटाटोली चौक के समीप झारखंड अस्पताल के संचालक डॉक्टर जियाऊल होदा से पांच करोड़ रुपये की लेवी मांगी गयी है. इस घटना से अस्पताल के संचालक दहशत में हैं.
लेवी की रकम नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर के नाम पर मांगी गयी है. लेवी नहीं देने पर डॉ जियाऊल होदा समेत उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस मामले की जानकारी चिकित्सक ने एसएसपी प्रभात कुमार और स्थानीय पुलिस को दे दी है. पुलिस की ओर से मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. एसएसपी की ओर से चिकित्सक को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक लोअर बाजार थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी थी. पुलिस तकनीकी शाखा की मदद से एसएमएस भेजने वाले मोबाइल नंबर धारक व्यक्ति के बारे पता लगाने की कोशिश कर रही है. वहीं पुलिस मोबाइल नंबर का कॉल रिकॉर्ड और मोबाइल नंबर धारक व्यक्ति का अंतिम टावर लोकेशन का भी पता लगाने में जुट गयी है.
दहशत में है परिवार
डॉ जियाऊल होदा ने बताया कि शुक्रवार को दिन में उनके मोबाइल पर एसएमएस आया था. एसएमएस के जरिये पांच करोड़ रुपये की लेवी मांगी गयी है. जिस नंबर से एसएमएस भेजा गया है, उस नंबर को वह नहीं जानते हैं. एसएमएस में लेवी नहीं देने पर पूरे परिवार की हत्या कर देने की बात कही गयी है. चिकित्सक के अनुसार एसएमएस आने के बाद से ही पूरे परिवार की चिंता बढ़ गयी है.
मुङो डॉ जियाऊल होदा से लेवी मांगे जाने की जानकारी मिली है, लेकिन लेवी मांगने के पीछे अब तक नक्सलियों का हाथ होने की बात सामने नहीं आयी है. घटना में किसी स्थानीय व्यक्ति का हाथ हो सकता है. फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है. पुलिस जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करेगी.
प्रभात कुमार, एसएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement