23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक प्रयास से रुकेगी ट्रैफिकिंग

रांची: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए पुलिस, पब्लिक और प्रेस को मिल कर सामूहिक प्रयास करना होगा. मानव व्यापार न सिर्फ झारखंड में, बल्कि बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़, एमपी, राजस्थान और यूपी में भी बढ़ता ही रहा है. इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इसे रोकने के […]

रांची: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए पुलिस, पब्लिक और प्रेस को मिल कर सामूहिक प्रयास करना होगा. मानव व्यापार न सिर्फ झारखंड में, बल्कि बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़, एमपी, राजस्थान और यूपी में भी बढ़ता ही रहा है. इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इसे रोकने के लिए गंभीर होना होगा.

श्रीमती शर्मा झारखंड महिला समाख्या सोसाइटी, सीआइडी झारखंड और शक्ति वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए आयोजित परिचर्चा में अपनी बातें रख रही थीं. उन्होंने कहा कि पुलिस को इन मामलों पर निगरानी रखने की जरूरत है. श्रीमती शर्मा ने कहा कि देश के बॉर्डर लाइन पर पुलिस को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल, चीन की सीमा से ट्रैफिकिंग की घटना हो रही है. विदेश में विवाह करनेवाली लड़कियां भी शोषण का शिकार हो रही हैं. सरकार को पता भी नहीं चलता कि उनके राज्य की महिलाएं बिक जाती हैं. लड़कियों को ट्रैफिकिंग से दूर रहने का प्रशिक्षण भी देना होगा.

झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हेमलता एस मोहन ने कहा कि ट्रैफिकिंग रोकने के लिए वूमेन सेल शुरू किया गया है. इसके लिए सभी मुहल्लों में वूमेन पावर के सदस्यों को बहाल किया जा रहा है. सभी जिलों से लेकर प्रखंड स्तर पर ट्रैफिकिंग की समस्या के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य मंजू हेमरम ने कहा कि हमें मानव व्यापार के कारणों को जानने की आवश्यकता है. शक्ति वाहिनी के कार्यकर्ता ऋषि ने बताया कि दिल्ली में ही झारखंड की आठ से दस लड़कियों शोषण एवं दुष्कर्म का मामला प्रति माह आता है. मौके पर संजय मिश्र, प्रमोद कुमार सुमन, सिस्टर जेमा व स्मिता गुप्ता उपस्थित थीं. सीआइडी के एंटी टैफिकिंग सेल के सदस्य और महिला समाख्या कार्यकर्ता भी परिचर्चा में मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें