Advertisement
मोनू की याद में कैंडल मार्च निकाला
– राष्ट्रीय स्वराज मंच के सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि रांची : सिंहमोड़ के पास स्कूली बस की चपेट में आकर मारे गये छात्र मोनू हरि को राष्ट्रीय स्वराज मंच के सदस्यों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी. मंच के सदस्यों ने अलबर्ट एक्का चौक पर एकत्र होकर कैंडल जलाया एवं पांच मिनट का मौन रखकर मोनू […]
– राष्ट्रीय स्वराज मंच के सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि
रांची : सिंहमोड़ के पास स्कूली बस की चपेट में आकर मारे गये छात्र मोनू हरि को राष्ट्रीय स्वराज मंच के सदस्यों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी. मंच के सदस्यों ने अलबर्ट एक्का चौक पर एकत्र होकर कैंडल जलाया एवं पांच मिनट का मौन रखकर मोनू की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
इस अवसर पर स्कूलों के प्रबंधन से बस और बस चालकों की खामियां ठीक करने की अपील की गयी. कहा गया कि ऐसी घटनाओं के लिए केवल बस मालिक या चालक ही नहीं बल्कि स्कूल प्रबंधन भी जिम्मेदार है. राजधानी के सड़कों पर विशेषकर स्कूलों के आसपास सड़कों पर ब्रेकर बनाने एवं अन्य सुरक्षात्मक उपाय करने की अपील की गयी. पुरानी स्कूल बसों को हटाने, स्कूली बस के चालकों को पांच वर्ष से ज्यादा अनुभव होने, चालक के नशे में होने पर स्कूल की जवाबदेही तय करने, मोनू के परिजनों को मुआवजा व उसके बाकी भाई बहनों को आगे की पढ़ाई मुफ्त देने की मांग की गयी.
कार्यक्रम में मंच के जितेंद्र कुमार सिंह, सरोजनी भगत, अरविंद सिंह, गुड्ड सहाय, दिलीप सिंह, आशुतोष द्विवेदी, राज पांडेय, अमृतेश पाठक सहित अन्य उपस्थित थे.
शेकसभा का आयोजन
रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने सिंहमोड़ (हटिया चौक) के पास स्कूली छात्र के निधन पर दुख व्यक्त किया. शोकसभा के बाद उन्होंने कहा कि आये दिन स्कूल बसों से दुर्घटना चिंता का विषय है.
शहर में कहीं भी बच्चों के लिए बस स्टॉप नहीं है. कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही सीएम से मिलेगा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग करेगा. इस अवसर पर रीना सिंह, मुन्ना यादव, मनीष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
200 अज्ञात और आठ नामजद पर केस दर्ज
हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सिंहमोड़ के पास गत बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक स्कूली छात्र के मौत के बाद हंगामा करने और पुलिस पर पथराव करने के आरोप में गुरुवार को 200 अज्ञात लोगों के अलावा आठ नामजद लोगों पर केस दर्ज किया गया. जिनके खिलाफ नामजद केस है, उनमें गिन्नी शर्मा, बसंत सिंह, रमेश ठाकुर, डब्ल्यू, सोनू, अरुण और दीपक शामिल है. केस जगन्नाथपुर थानेदार रतन कुमार ने कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement