23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण

एक नक्सली व तीन उग्रवादी मुख्यधारा में लौटे रांची : भाकपा माओवादी के नक्सली लालदीप सिंह खरवार उर्फ बंधन सिंह और पीएलएफआइ के उग्रवादी जय प्रकाश भुइयां, रंजीत प्रधान और राजकमल गोप उर्फ फौजी ने गुरुवार को मुख्य सचिव व डीजीपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया. डीजीपी राजीव कुमार ने आत्मसमर्पण करनेवाले […]

एक नक्सली व तीन उग्रवादी मुख्यधारा में लौटे
रांची : भाकपा माओवादी के नक्सली लालदीप सिंह खरवार उर्फ बंधन सिंह और पीएलएफआइ के उग्रवादी जय प्रकाश भुइयां, रंजीत प्रधान और राजकमल गोप उर्फ फौजी ने गुरुवार को मुख्य सचिव व डीजीपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया.
डीजीपी राजीव कुमार ने आत्मसमर्पण करनेवाले एक नक्सली व तीन उग्रवादियों का स्वागत किया. इसके बाद मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने चारों को प्रोत्साहन के रूप में 50-50 हजार रुपये दिये. इस मौके पर एडीजी मुख्यालय बीबी प्रधान, एडीजी स्पेशल ब्रांच रेजी डुंगडुंग, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर केएस मीणा, आइजी प्रोविजन अनुराग गुप्ता समेत पुलिस मुख्यालय व स्पेशल ब्रांच के सभी अधिकारी उपस्थित थे.
लैंड माइंस लगाने में माहिर है लालदीप
नक्सली लालदीप सिंह खरवार उर्फ बंधन सिंह पर वर्ष 2012 में भंडरिया थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना में शामिल होने का आरोप है. डीजीपी ने बताया कि लातेहार के जोनल कमांडर सर्वजीत सिंह उर्फ नवीन के दस्ते का सेक्शन कमांडर है और लैंड माइंस बनाने और उसे लगाने का एक्सपर्ट है.
लालदीप माओवादियों के पोलित ब्यूरो सदस्य अरविंद उर्फ निशांत के निर्देश पर काम करता था. वह मुठभेड़ की कई घटनाओं में शामिल रहा है. उसके खिलाफ मनिका थाना में कांड संख्या-36/2013 और 40/2013 दर्ज है.
जयप्रकाश, रंजीत व राजमकल पर हैं दर्ज दर्जनों मामले
उग्रवादी जयप्रकाश भुइयां पीएलएफआइ सुप्रिमो दिनेश गोप का सलाहकार माना जाता है. उसके खिलाफ रनिया और तोरपा थाने में दर्जनों मामले दर्ज हैं. उग्रवादी रंजीत प्रधान के खिलाफ रनिया थाने में छह मामले दर्ज हैं. रंजीत प्रधान, जनेश्वर गोप के दस्ते के लिए काम करता था.
सरेंडर करने वाला उग्रवादी राजकमल गोप उर्फ फौजी के खिलाफ 17 मामले दर्ज हैं. राजकमल गोप को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वर्ष 2014 में जेल से छूटने के बाद दुबारा पीएलएफआइ की गतिविधियों में शामिल हो गया था. वह तोरपा व कर्रा इलाके में ठेकेदारों से लेवी की वसूली करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें