रांची: भाकपा ने केरेडारी घटना, विस्थापन, जबरन जमीन अधिग्रहण सहित अन्य मुद्दे के खिलाफ 29 जुलाई को झारखंड बंद का आह्वान किया है. बंद का समर्थन झारखंड दिशोम पार्टी, आरएसपी सहित विस्थापन के खिलाफ संघर्ष कर रहे अन्य पार्टी कर रहे हैं. आरएसपी नेता राधाकांत झा ने भी बंद का समर्थन किया है. यह जानकारी भाकपा झारखंड राज्य परिषद ने दी है.
27 जुलाई सुबह 10 बजे पार्टी व संगठनों की बैठक होगी. गुरुवार को भाकपा के राज्य सचिव भुवनेश्वर मेहता, रजी अहमद, नागेंद्र साहू, झादिपा केंद्रीय अध्यक्ष सालखन मुरमू, सुमित्र मुरमू ने पगार गांव का दौरा किया.