उन्होंने सभी फाइलें अपने पास मंगायी है. सूत्रों ने बताया कि जो भी विवादित आदेश होगा, उसे सीएमडी रद्द करने का मन बना चुके हैं. सीएमडी समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री से मिल कर इसकी विस्तृत जानकारी देंगे. सीएमडी ने उत्पादन कंपनी की समीक्षा कर बजट की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही 2015-16 में योजना बनाने का निर्देश दिया. कहा गया कि पीटीपीएस से उत्पादन बढ़े इसके लिए जो हो सकता है करें. इसके बाद संचरण कंपनी के सीएमडी सुभाष सिंह के साथ बैठक की. पीजीसीआइएल द्वारा ट्रांसमिशन लाइन की पूरी जानकारी ली.
Advertisement
समीक्षा होगी हाल में लिये गये फैसलों की
रांची: ऊर्जा सचिव एसकेजी रहाटे ने मंगलवार को झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी के रूप में प्रभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करते ही दिन के 12 बजे से शाम सात बजे तक वह लगातार अधिकारियों के साथ बैठक करते रहे. अलग-अलग अधिकारियों के साथ भी बैठक की. सीएमडी ने पिछले चेयरमैन द्वारा हाल ही […]
रांची: ऊर्जा सचिव एसकेजी रहाटे ने मंगलवार को झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी के रूप में प्रभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करते ही दिन के 12 बजे से शाम सात बजे तक वह लगातार अधिकारियों के साथ बैठक करते रहे. अलग-अलग अधिकारियों के साथ भी बैठक की. सीएमडी ने पिछले चेयरमैन द्वारा हाल ही में लिये गये फैसलों की समीक्षा करने का निर्देश दिया है.
डीवीसी ने बिजली कटौती बंद की
वितरण कंपनी की समीक्षा एमडी केके वर्मा के साथ की गयी. डीवीसी कमांड एरिया के बाबत जानकारी ली गयी. एमडी श्री वर्मा ने सीएमडी को बताया कि डीवीसी को 840 करोड़ रुपये बकाये बिजली बिल का भुगतान किया जा रहा है. साथ ही डीवीसी से कंट्रैक्ट डिमांड बढ़ाने के लिए एग्रीमेंट हो रहा है. कमांड एरिया में डीवीसी ने कटौती बंद कर दी है. वहीं रांची, जमशेदपुर, दुमका जैसे शहरों में फुल लोड आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को शिकायत नहीं होनी चाहिए. टैरिफ के बाबत भी जानकारी ली गयी. बताया गया कि नियामक आयोग के पास टैरिफ का मामला लंबित है. ग्रामीण विद्युतीकरण की समीक्षा करते हुए सीएमडी ने डीवीसी, एनटीपीसी व आरइसी के अधिकारियों से कहा कि जो भी लंबित काम है, उसे पूरा करें. क्लोजर रिपोर्ट बिजली कंपनी को जमा करें, ताकि आगे की कार्रवाई हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement