हजारीबाग: चौपारण मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिस कर्मियों को वीरता पदक देने की अनुशंसा की जायेगी. यह बात डीजीपी ने पुलिस लाइन में कही. उन्होंने मुठभेड़ में शामिल जवानों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि यह सफलता पुलिस के लिए गौरव की बात है. डीजीपी ने […]
हजारीबाग: चौपारण मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिस कर्मियों को वीरता पदक देने की अनुशंसा की जायेगी. यह बात डीजीपी ने पुलिस लाइन में कही. उन्होंने मुठभेड़ में शामिल जवानों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि यह सफलता पुलिस के लिए गौरव की बात है.
डीजीपी ने भाकपा माओवादी व अन्य उग्रवादी संगठनों से जुड़े युवाओं को मुख्यधारा में लौटाने की अपील की. कहा कि आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सलियों को राज्य सरकार से कई राहत मिलेगी. उन्हें रोजगार से जोड़ा जायेगा. डीजीपी ने कहा कि झारखंड में नक्सलियों-उग्रवादियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. माओवादियों के अलावा पुलिस जेपीसी और टीपीसी के खिलाफ भी अभियान तेज करेगी.
डीजीपी के साथ आइजी अभियान मुरारी लाल मीणा, डीआइजी हजारीबाग पीआर दास, डीआइजी पीटीसी उपेंद्र सिंह, हजारीबाग के एसपी अखिलेश झा, सीआरपीएफ के कमांडेंट मुन्ना सिंह, डीएसपी सतीश चंद्र झा भी थे. पुलिस लाइन में डीजीपी को सलामी भी दी गयी.
नक्सलियों की पहचान नहीं
मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. मुठभेड़ में भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर रामजनम भुइयां समेत दो सदस्य मारे गये हैं. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने बताया कि भाकपा माओवादी का यह ग्रुप इंदल जी व शिवाजी दस्ता के थे.