श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में एक नये राजनीतिक घटनाक्रम के तहत नेशनल कांफ्रेंस ने राज्यपाल एनएन वोहरा को पत्र लिख कर सरकार गठन के लिए पीडीपी को समर्थन देने की मंगलवार को औपचारिक पेशकश की. इससे तीन हफ्तों से चला आ रहा गतिरोध खत्म हो सकता है. नेकां के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, जेकेएनसी ने राज्यपाल वोहरा साहिब को पत्र लिखकर जेकेपीडीपी को समर्थन देने की पेशकश दोहरायी है और उनसे विधानसभा के बारे में कोई फैसला करने से पहले हमें बुलाने को कहा है. जम्मू प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा ने वोहरा को पत्र सौंपा. नेकां कोर गु्रप की श्रीनगर मंे सोमवार को हुई बैठक के परिणामस्वरूप ऐसा किया गया. पत्र में कहा गया है, हालांकि, पीडीपी के किसी निर्णय पर नहीं पहुंचने के चलते राज्य मंे पैदा हुए राजनीतिक गतिरोध ने चुनाव प्रक्रिया में जम्मू कश्मीर के लोगांे के बढ़-चढ़ कर भाग लेने के बावजूद राज्यपाल शासन लगाये जाने और राज्य विधानसभा को निलंबित अवस्था मंे रखे जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ. उधर, पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर ने बताया, हम इस घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे और चर्चा के बाद प्रतिक्रिया जाहिर करेंगे. सरकार गठन को लेकर पीडीपी के भाजपा के साथ बातचीत करने पर अख्तर ने कहा कि परोक्ष संपर्क प्रगति पर है.
BREAKING NEWS
नेकां ने पीडीपी को समर्थन का पत्र गवर्नर को सौंपा
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में एक नये राजनीतिक घटनाक्रम के तहत नेशनल कांफ्रेंस ने राज्यपाल एनएन वोहरा को पत्र लिख कर सरकार गठन के लिए पीडीपी को समर्थन देने की मंगलवार को औपचारिक पेशकश की. इससे तीन हफ्तों से चला आ रहा गतिरोध खत्म हो सकता है. नेकां के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement