10 लाख लोगों ने लिया हिस्सा एजेंसियां, पेरिसपेरिस में रविवार को आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ 10 लाख लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. सभी लोगों में गम और गुस्से का भाव था. एकजुटता के अभूतपूर्व प्रदर्शन में, इस्राइल और फिलीस्तीनी प्राधिकरण के नेता तीन दिन के खूनखराबे के 17 पीडि़तों के सम्मान में होनेवाली रैली में हिस्सा लेंगे. मरनेवालों में यहूदी और एक मुसलिम पुलिस अधिकारी शामिल है. ‘सिटी आफ लाइट’ में भावनाओं का ज्वार उमड़ा. अलग-अलग क्षेत्रों के कई लोगों के आंखों में आसूं झलक उठे. वे ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ के बैनर तले एक साथ आये. आइवरी कोस्ट की रहनेवाली और फ्रांस में जन्मी जन्मी 34 वर्षीय मुसलिम महिला लासीना ट्राओर ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए ऐतिहासिक स्मारक ‘प्लेस डि ला रिपब्लिक’ के पास 17 मोमबत्ती जलायीं. यह रैली यह दिखाने के लिए है कि फ्रांस कितना मजबूत है. जैकलीन साद राउना (70) ने कहा,’मैं दिखाना चाहती हूं कि हम चरमपंथियों से नहीं डरते. मैं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करना चाहती हूं.’ रैली में इस्राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और फिलीस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास, जॉर्डन के शाह, महारानी के अलावा जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन सहित अन्य शीर्ष यूरोपीय नेता इस मार्च मंे उपस्थित होंगे.
ऐतिहासिक मार्च में उमड़ा गम और गुस्से का सैलाब
10 लाख लोगों ने लिया हिस्सा एजेंसियां, पेरिसपेरिस में रविवार को आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ 10 लाख लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. सभी लोगों में गम और गुस्से का भाव था. एकजुटता के अभूतपूर्व प्रदर्शन में, इस्राइल और फिलीस्तीनी प्राधिकरण के नेता तीन दिन के खूनखराबे के 17 पीडि़तों के सम्मान में होनेवाली रैली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement