30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात में मोदी आज करेंगे वाइब्रेंट का उदघाटन

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गांधीनगर में गुजरात सरकार के प्रमुख कार्यक्रम वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन का उदघाटन करेंगे. इसमें संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून और अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी के अलावा सिंगापुर के व्यापार मंत्री एस ईश्वरन भी भाग लेंगे. वाइब्रेंट गुजरात का यह सातवां आयोजन है. तीन दिवसीय यह […]

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गांधीनगर में गुजरात सरकार के प्रमुख कार्यक्रम वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन का उदघाटन करेंगे. इसमें संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून और अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी के अलावा सिंगापुर के व्यापार मंत्री एस ईश्वरन भी भाग लेंगे. वाइब्रेंट गुजरात का यह सातवां आयोजन है. तीन दिवसीय यह सम्मेलन इस साल सबसे बड़ा आयोजन माना जा रहा है. हाल मेंं अरब सागर में पाकिस्तानी नौका को तट रक्षकों द्वारा घेरे जाने के बाद इसमें विस्फोट की घटना के मद्देनजर सम्मेलन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इस बार सम्मेलन में कई बड़े उद्योगपति और राजनेता भाग लेंगे.सम्मेलन में बान की मून और जॉन केरी के अलावा यूरोप, जापान तथा कनाडा के कई मंत्री भाग ले रहे हैं. सम्मेलन में शीर्ष भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के 50 से अधिक मुख्य कार्यकारी हिस्सा लेंगे. सम्मेलन 13 जनवरी को खत्म होगा. इसमें अमेरिका, कनाडा और जापान समेत आठ देश पहली बार सम्मेलन में भागीदार देश बने हैं. इस कारोबारी सम्मेलन से गुजरात में रिकॉर्ड निवेश आने की उम्मीद है. राज्य सरकार को उम्मीद है कि सम्मेलन के दौरान 20,000 से अधिक रुचि पत्रों अथवा सहमति ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होंगे. बान की मून नर्मदा बांध पर बने 10 मेगावाट के सौर बिजली संयंत्र का उदघाटन करेंगे. हर दो साल पर होनेवाले इस समारोह की शुरुआत नरेंद्र मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते 2003 में की थी, ताकि राज्य में निवेश आकर्षित किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें