शहादत दिवस पर पुंदाग में कव्वाली का आयोजनवरीय संवाददाता रांची : ‘वतन को जगा के जाना’,’अमर हुए आजादी के वे दिन दिये’, ‘शान से सिर पर ले के कफन चले’ सहित अन्य कव्वाली पेश कर मुंबई से आये कव्वाल सलीम जावेद ने लोगों की खूब वाहवाही लूटी. वहीं दिल्ली से आयी कव्वाला अंजुम अदा ने भी एक से बढ़ कर एक कव्वाली पेश की- मेरे महबूब माफ करना तुझे राह में यूं छोड़ा, इस मुल्क की वफा में हर रास्ता से मुंह मोड़ा. इसे सुनने के लिए काफी संख्या में दूर-दराज से लोग आये थे. रात भर लोगों ने कव्वाली का आनंद लिया. कार्यक्रम का आयोजन अमर शहीद शेख भिखारी शहादत दिवस समारोह समिति की ओर से पुंदाग में किया गया था. इससे पूर्व सुबह आठ बजे से कुरानखानी व मिलाद हुई. दस बजे से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया और कंबल वितरण किया गया. यहां मेले भी लगाये गये हैं. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शादीर खान के अलावा निसार आलम, अध्यक्ष खुर्शीद आलम, मोहसिन अहमद, इम्तियाज अंसारी, नेजाम अंसारी, कुद्दुस अंसारी व नईम अंसारी सहित अन्य का सहयोग रहा. मेला का भी आयोजन किया गया है. यहां कई दुकानें व झूले भी लगाये गये थे.
BREAKING NEWS
वतन को जगा के जाना….
शहादत दिवस पर पुंदाग में कव्वाली का आयोजनवरीय संवाददाता रांची : ‘वतन को जगा के जाना’,’अमर हुए आजादी के वे दिन दिये’, ‘शान से सिर पर ले के कफन चले’ सहित अन्य कव्वाली पेश कर मुंबई से आये कव्वाल सलीम जावेद ने लोगों की खूब वाहवाही लूटी. वहीं दिल्ली से आयी कव्वाला अंजुम अदा ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement