22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वाइकल कैंसर व एनीमिया जांच के लिए मेगा कैंप 10 से

-महिला एवं बाल कल्याण मंत्री करेंगी उदघाटनलाइफ रिपोर्टर @ रांची महिलाओं में होने वाली सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए मेगा कैंप 10 जनवरी से सदर अस्पताल में शुरू हो रहा है. कैंप का उदघाटन महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लुइस मरांडी सुबह 10.30 बजे करेंगी. मेगा कैंप आइएमए वीमेन विंग व सर्विस बियॉन्ड बॉर्डस […]

-महिला एवं बाल कल्याण मंत्री करेंगी उदघाटनलाइफ रिपोर्टर @ रांची महिलाओं में होने वाली सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए मेगा कैंप 10 जनवरी से सदर अस्पताल में शुरू हो रहा है. कैंप का उदघाटन महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लुइस मरांडी सुबह 10.30 बजे करेंगी. मेगा कैंप आइएमए वीमेन विंग व सर्विस बियॉन्ड बॉर्डस की ओर से आयोजित किया जा रहा है. डॉ संगीता सिन्हा ने बताया कि महिलाओं का मुफ्त पैप टेस्ट होगा. शिविर में मरीजों का रजिस्ट्रेशन सुबह नौ बजे से सदर अस्पताल में आरंभ हो जायेगा. एनिमिया मरीज को एक महीने तक आयरन फोलिक एसिड की दवा मुफ्त मिलेगी.आइएमए वीमेन विंग की अध्यक्ष डॉ भारती कश्यप ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर व एनिमिया नियंत्रण कैंप दिसंबर में धनबाद में भी लगाया गया था. यह अभियान सभी जिलों में वीमेन डॉक्टर विंग की शाखा का गठन किया जा चुका है. उसकी अगली कड़ सर्विस बियॉन्ड बॉर्डस के साथ जुड़ कर अभियान को एक नयी दिशा मिल गयी है. अधिक जानकारी के लिए 9386503546 व 9334703394 पर संपर्क कर सकते हैं.सर्वाइकल कैंसर के लक्षण:-ल्यूकोरिया यानी महिलाओं में सफेद स्राव का होना.-असामान्य रक्तस्त्राव मासिक चक्र के बीच रक्तस्राव का होना.-पीठ के निचले भाग में दर्द, पेट में सूजन.-पेशाब करने में परेशानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें