रांची: मेन रोड स्थित एसएन गांगुली रोड में रहनेवाले लोगों को लिए नाली मुसीबत बन गयी है. गंदा पानी सड़क पर बहने से बोल परेशान हैं. तीन माह से नाली निर्माण के लिए लाये गये बालू, गिट्टी व बोल्डर को भी सड़क पर ही रख दिया गया है. निर्माण सामग्री सड़क पर रखने से सड़क की आधी चौड़ाई खत्म हो गयी है. मामले की जानकारी निगम अधिकारियों को भी है, लेकिन सब कुछ जानते हुए वे अनजान बने हुए हैं.
पिछले तीन महीने से नाली निर्माण का कार्य चल रहा है. इसके लिए सड़क किनारे जेसीबी से खुदाई की गयी है. इस कारण लोगों के घरों के बाहर गड्ढे उभर आये हैं. इस कारण लोगों का पैदल आना-जाना भी मुश्किल हो गया है.
नाली खुदाई करने के दौरान लोगों के वाटर कनेक्शन व टेलीफोन लाइन भी उखाड़ दिये गये हैं. मुहल्ले वालों का कहना है कार्य की गति इतनी धीमी है, कि इसके अगले साल भर में पूरा होने की उम्मीद नहीं है. बरसात आ जाने पर आ परेशानी हो जायेगी.