वरीय संवाददाता, रांची.भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि प्रधानमंत्री ईमानदार हैं. मुख्यमंत्री ईमानदार हैं, तो विधायक चोर नहीं हो सकता. मेरे विधायक फंड में से कोई कमीशन नहीं लेगा. इसको लेकर मैंने जिला प्रशासन को सूचना दे दी है. अगर कोई कमीशन लेने की बात करता है, तो इसकी सूचना मुझे दी जाये. कमीशनखोर के खिलाफ मैं खुद कार्रवाई करूंगा. मैं अपने क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त करूंगा. साथ ही सभी युवा विधायकों से आग्रह करूंगा कि वे भी ऐसा करने का संकल्प लें. राज्य के विकास को लेकर दलगत भावना से उठ कर काम करें. श्री नारायण ने विधानसभा में शपथ लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे सूचना है कि पहले विधायक फंड की राशि में से 20 से 30 प्रतिशत तक का कमीशन लिया जाता था. इसको देखते हुए मैंने कमीशखोरी को समाप्त करने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में आकर मैं भावुक हो गया हूं. सदन में जनता की बात मजबूती से रखूंगा. राज्य के विकास को लेकर हर संभव प्रयास करूंगा.
मेरे विधायक फंड में से कोई कमीशन नहीं लेगा : बिरंची नारायण (धनबाद भी खबर भेज देंगे)
वरीय संवाददाता, रांची.भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि प्रधानमंत्री ईमानदार हैं. मुख्यमंत्री ईमानदार हैं, तो विधायक चोर नहीं हो सकता. मेरे विधायक फंड में से कोई कमीशन नहीं लेगा. इसको लेकर मैंने जिला प्रशासन को सूचना दे दी है. अगर कोई कमीशन लेने की बात करता है, तो इसकी सूचना मुझे दी जाये. कमीशनखोर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement