डीएवी बरियातू के छात्र पर सहपाठी ने किया हमला
रांची : डीएवी बरियातू के नौवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने सहपाठी भास्कर को रॉड से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना दिन के सवा 11 बजे बजे घटी. भाष्कर को चोट सिर पर लगी है. उसे तीन टांके लगाये गये हैं. घटना की सूचना मिलते चिरौंदी निवासी भास्कर के चाचा विकास चौधरी भास्कर को लेकर थाना पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज करायी.
विकास चौधरी के मुताबिक स्कूल में लंच का समय था. भास्कर लंच कर क्लास जा रहा था. उसी वक्त किसी को बात को लेकर अपने सहपाठी से उसकी बकझक हुई. गुस्से में आकर सहपाठी ने उसके सिर पर रॉड से हमला कर दिया. भास्कर गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा.
स्कूल के शिक्षक उसे सिरडी साईं अस्पताल ले गये. स्कूल की शिक्षिका वीणा यादव ने घटना की सूचना भाष्कर के चाचा विकास चौधरी को दी. इस संबंध में बरियातू थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है.