23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरोहित का काम चुनौतीपूर्ण : कार्डिनल…….ओके

दो फोटो है फोटो ़़़1. मंच से आशीष देते कार्डिनल.2ज्ञान संदीप को पुरोहित संस्कार के लिए ले जाते उसके माता पिता -ज्ञान संदीप कुजूर पुरोहित अभिषेक संस्कार से अलंकृतपिस्कानगड़ी. प्रखंड के सपारोम में रविवार को सपारोम पल्ली के ज्ञान संदीप कुजूर को पुरोहित अभिषेक संस्कार से अलंकृत किया गया. मौके पर आयोजित समारोह में कार्डिनल […]

दो फोटो है फोटो ़़़1. मंच से आशीष देते कार्डिनल.2ज्ञान संदीप को पुरोहित संस्कार के लिए ले जाते उसके माता पिता -ज्ञान संदीप कुजूर पुरोहित अभिषेक संस्कार से अलंकृतपिस्कानगड़ी. प्रखंड के सपारोम में रविवार को सपारोम पल्ली के ज्ञान संदीप कुजूर को पुरोहित अभिषेक संस्कार से अलंकृत किया गया. मौके पर आयोजित समारोह में कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा वर्तमान समय मे पुरोहित की जिम्मेवारी एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. इसमें संयम, त्याग, परिश्रम, प्यार व ईश्वरीय आशीष की आवश्यकता होती है. प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना पुरोहित का मुख्य कार्य है. पुरोहित अपने ज्ञान का उपयोग समाज के नवनिर्माण मंे करें और समाज को प्रगति के पथ पर ले जायें. इससे पूर्व प्रताप फुलजेंस सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. वहीं बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. धन्यवाद ज्ञापन पल्ली पुरोहित फादर जॉन बॉस्को कुजूर ने किया. इस अवसर पर सिलिसियन समाज दीमापुर धर्मप्रांत के प्रोविंसियल फादर नेस्तोर गुडि़या,कैथोलिक सभा के विपिन खलखो, इग्नेश लकड़ा, हिलारियुस, बिलियम, अजय कुजूर,मरियम, नीलम,जसिंता समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें