विभाग ने की बर्खास्त की तैयारी, नहीं की गयी विभागीय स्तर पर तलाश करने का प्रयास संवाददाता,रांची जैप की महिला सिपाही अनिता केरकेट्टा बिना सूचना के सात जून 2014 से अपने डियूटी से गायब है. पांच महीना बीत जाने के बाद भी उसका कुछ सुराग नहीं मिला है. विभाग ने अपने स्तर से उस महिला सिपाही को ढ़ुंढ़ने का प्रयास नहीं किया. ट्रेंड महिला सिपाही के पांच महीना से गायब रहने पर कई आशंकाएं व्यक्त की जा रही है. क्योंकि वह हर प्रकार के हथियार चलाने में ट्रंेड है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं उसे नक्सली संगठन के चंगुल में न फंस गयी हो. हालांकि विभाग ने अनिता केरकेट्टा के घर व ससुराल दोनों पते पर पत्र भेज कर बचाव पक्ष रखने का निर्देश दिया था. लेकिन अनिता केरकेट्टा अपने बचाव में पक्ष प्रस्तुत नहीं किया. अनिता केरकेट्टा के पति दिलीप कुमार गोप पत्नी के गुम होने की पुष्टि की है. ऐसे में जैप के समादेष्टा ने अनिता केरकेट्टा को सात दिन का समय दिया है. समय के अंदर उपस्थित होकर जवाब नहीं देने पर महिला सिपाही को बर्खास्त कर दिया जायेगा.
जैप की महिला सिपाही पांच महीनों से लापता
विभाग ने की बर्खास्त की तैयारी, नहीं की गयी विभागीय स्तर पर तलाश करने का प्रयास संवाददाता,रांची जैप की महिला सिपाही अनिता केरकेट्टा बिना सूचना के सात जून 2014 से अपने डियूटी से गायब है. पांच महीना बीत जाने के बाद भी उसका कुछ सुराग नहीं मिला है. विभाग ने अपने स्तर से उस महिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement