नवाबाजार. राजहारा पंचायत के मुखिया मनोज कुमार प्रजापति की हत्याकांड के मामले को लेकर मुखिया संघ, भाकपा माले व ग्रामीणों ने शुक्रवार को पलामू बंद के पूर्व राजेश मेहता उर्फ राजन के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला़ जुलूस राजहारा कोठी से शुरू होकर विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए पड़वा मोड़ पर पहुंचा़, जहां मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रभारी उपायुक्त विंदेश्वरी ततमा व पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल का पुतला दहन किया़ मौके पर श्री मेहता ने कहा कि पलामू में विधि व्यवस्था फेल हो गयी है. पांच घंटे तक लोग सड़क पर बैठे रहे, लेकिन प्रभारी उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक नहीं पहुंचे़ इससे स्पष्ट है कि जिला प्रशासन आम लोगों के प्रति संवेदनशील नहीं है़ इस मौके पर अरुण राम, अजय राम, सतीश पांडेय, पचु पांडेय, किशोर विश्वकर्मा, चंदन राम, ़धर्मेंद्र ठाकुर, रवि प्रजापति सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे़पूर्व मंत्री ने की परिजनों से मुलाकातनावाबाजार. झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने राजहारा पंचायत के मुखिया मनोज कुमार प्रजापति के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने एसपी से बात की है़ अपराधी शीघ्र पकड़े जायें, नहीं तो वे भी सड़क पर उतरेंगे़ वहीं पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल भी मुखिया के घर पहुंचे़ उनके परिजनों से मिलकर जानकारियां प्राप्त की़ पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने आश्वस्त किया की इस हत्याकांड के जो भी दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा़
बंदी के पूर्व मशाल जुलूस निकला
नवाबाजार. राजहारा पंचायत के मुखिया मनोज कुमार प्रजापति की हत्याकांड के मामले को लेकर मुखिया संघ, भाकपा माले व ग्रामीणों ने शुक्रवार को पलामू बंद के पूर्व राजेश मेहता उर्फ राजन के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला़ जुलूस राजहारा कोठी से शुरू होकर विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए पड़वा मोड़ पर पहुंचा़, जहां मुख्यमंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement