30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा में नये साल का जश्न मनायेंगे दिल्लीवासी

एजेंसियां, नयी दिल्लीराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नये साल के जश्न के लिए पब, रेस्तरां, बाजार, मॉल और अन्य लोकप्रिय स्थलों को खूब सजाया गया है, जबकि किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए सुरक्षा कड़ी की गयी है एवं कुछ पाबंदियां लगायी गयी हैं. दिल्ली पुलिस शहर के दो पांच सितारा होटलों पर संभावित […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नये साल के जश्न के लिए पब, रेस्तरां, बाजार, मॉल और अन्य लोकप्रिय स्थलों को खूब सजाया गया है, जबकि किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए सुरक्षा कड़ी की गयी है एवं कुछ पाबंदियां लगायी गयी हैं. दिल्ली पुलिस शहर के दो पांच सितारा होटलों पर संभावित आतंकवादी हमले के बारे में खुफिया अलर्ट प्राप्त होने, आस्ट्रेलिया के सिडनी में एक कैफे तथा पेशावर के एक आर्मी स्कूल पर हाल के आतंकवादी हमले एवं बेंगलुरु विस्फोट के बाद एकदम चौकन्नी है. प्रतिष्ठित होटलों के बाहर विशेष टीमें तैनात की गयी है, जबकि विद्यालयों की सुरक्षा के लिए विशेष कदम पहले ही उठाये गये हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि नये साल का जश्न सुचारू ढंग से संपन्न हो व्यापक सुरक्षा एवं यातायात प्रबंध भी किया गया है. मुख्य समारोह स्थल कनॉट प्लेस, इंडिया और अन्य लोकप्रिय स्थानों पर सुबह से लोग पहुंचने लगे हैं. शराब पीकर गाड़ी चलाने और स्टंट बाइकिंग पर रोक लगाने के लिए बैरीकेड लगाये गये हैं. साकेत, ग्रेटर कैलाश के एम ब्लॉक मार्केट, चिराग दिल्ली, न्यू फ्रेेंड्स कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी आदि महत्वपूर्ण जश्न स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें