24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की बैठक में ह्विप जारी करने का फैसला

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से 18 जुलाई को होनेवाले विश्वास मत को लेकर भाजपा ह्विप जारी करेगी. इसके लिए विधायक दल के नेता अजरुन मुंडा के हस्ताक्षर से पत्र जारी किया जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में लिया गया. इससे पहले उप मुख्य सचेतक लक्ष्मण गिलुवा को ह्विप […]

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से 18 जुलाई को होनेवाले विश्वास मत को लेकर भाजपा ह्विप जारी करेगी. इसके लिए विधायक दल के नेता अजरुन मुंडा के हस्ताक्षर से पत्र जारी किया जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में लिया गया. इससे पहले उप मुख्य सचेतक लक्ष्मण गिलुवा को ह्विप जारी करने के लिए अधिकृत किया गया था, लेकिन सवाल उठने पर उनके नाम से जारी पत्र को फाड़ कर फिर से नया लेटर जारी किया गया. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक दल के नेता अजरुन मुंडा ने कहा कि पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं. सत्ता पक्ष को विश्वास मत हासिल नहीं करने दिया जाये, इसके लिए कोशिश की जा रही है.

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह के स्टैंड का समर्थन किया गया. कहा गया कि विधानसभा अध्यक्ष संवैधानिक मर्यादाओं के अनुरूप काम कर रहे हैं. बैठक के दौरान विधायक दल के नेता के संबंध में सवाल उठाने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय अध्यक्ष ने जब श्री मुंडा का इस्तीफा अस्वीकार कर दिया है, तो फिर से इस पर बहस करने की कोई जरूरत नहीं है. वही विधानसभा की प्रोसिडिंग भी लेकर आये थे. 17 जुलाई को पार्टी की बैठक अजरुन मुंडा के आवास पर होगी. बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी रमापति त्रिपाठी भी शामिल हुए. उन्होंने विधायकों को विधानसभा में कैसा आचरण करना है. इसके बारे में दिशा-निर्देश दिये. रात आठ बजे से शुरू हुई विधायक दल की बैठक लगभग ढाई घंटे चली.

बैद्यनाथ राम की निलंबन वापसी का भी मामला उठा
विधायक दल की बैठक में निलंबित विधायक बैद्यनाथ राम की निलंबन वापसी का भी मामला उठाया गया. कुछ विधायकों ने कहा कि अगर श्री राम क्रास वोटिंग करते हैं, तो पार्टी की बदनामी होगी. कहा गया कि जब अशोक भगत को बैद्यनाथ राम से मिल कर बात करने को कहा गया, तो इस पर क्या कार्रवाई की गयी? हालांकि इस मामले पर कोई निर्णय नहीं हो सका.

नहीं थे पांच विधायक
भाजपा विधायक दल की बैठक में पांच विधायक अनुपस्थित थे. विधानसभा अध्यक्ष होने के कारण सीपी सिंह बैठक में शामिल नहीं हुए. इनके अलावा बड़कुवंर गगराई बीमार होने, कुंती देवी बेटी की शादी में व्यस्त होने के कारण नहीं पहुंच पायीं. इनके अलावा उमाशंकर अकेला और अरुण मंडल व्यक्तिगत कारणों से बैठक में शामिल नहीं हुए. वहीं निलंबित होने के कारण बैद्यनाथ राम ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें