गुमला- दो महिला चिकित्सक की थी ड्यूटी- दर्जनों महिलाएं पहुंची डीसी ऑफिस29 गुम 16 में महिलाओं की बात सुनती एसडीओप्रतिनिधि, गुमलासदर अस्पताल में सोमवार को डॉ रश्मि मिश्रा व डॉ मनीषा कुमारी ड्यूटी पर नहीं आयी. दोनों डॉक्टर के नहीं आने पर इलाज के लिए आयी दर्जनों महिलाओं ने हंगामा किया. मरीजों ने इसकी शिकायत डीएस डॉ राजकुमार बेक से की, तो उलटे उन्होंने मरीजों को ही सुना दिया. इसके बाद सभी मरीज डीसी गौरी शंकर मिंज से मिलने पहुंचे. डीसी की अनुपस्थिति में प्रशिक्षु आइएएस सूरज कुमार व एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा से इसकी शिकायत की. सूरज कुमार ने फोन पर सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा से बात की, तो वह अवकाश पर थे. अंत में डीएस डॉ बेक को बुलाया गया. अनुपस्थित महिला डॉक्टर के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि डॉ रश्मि मिश्रा व डॉ मनीषा कुमारी की ड्यूटी थी. परंतु दोनों नहीं आयी हैं. अंत में पालकोट की डॉक्टर कुसुमलता सिन्हा को मंगलवार को अस्पताल में उपस्थित होकर सभी महिला मरीजों की जांच करने के लिए कहा गया.सुधार नहीं हुआ, तो होगी कार्रवाईप्रशिक्षु आइएएस सूरज कुमार ने कहा कि अस्पताल प्रशासन को कई बार कहने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है. अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए कहा गया था, जो अभी तक नहीं लगा है. यहां तक कि डॉक्टर अपने फायदे के लिए निजी दुकान से दवा खरीदने के लिए परचा काटते हैं. कई डॉक्टर अक्सर गायब रहते हैं. इसकी जांच करा कर कार्रवाई की जायेगी. महिला चिकित्सक मनीषा कुमारी बिना सूचना के अनुपस्थित थी. उनसे सीएस ने स्पष्टीकरण की मांग की है.
लेडी डॉक्टर नदारद, सदर अस्पताल में हंगामा
गुमला- दो महिला चिकित्सक की थी ड्यूटी- दर्जनों महिलाएं पहुंची डीसी ऑफिस29 गुम 16 में महिलाओं की बात सुनती एसडीओप्रतिनिधि, गुमलासदर अस्पताल में सोमवार को डॉ रश्मि मिश्रा व डॉ मनीषा कुमारी ड्यूटी पर नहीं आयी. दोनों डॉक्टर के नहीं आने पर इलाज के लिए आयी दर्जनों महिलाओं ने हंगामा किया. मरीजों ने इसकी शिकायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement