24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष 2014 में 562 बार संघर्षविराम का उल्लंघन

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में 1971 के बाद किया भारी गोलीबारीत्र 32,000 से ज्यादा लोगों को छोड़ना पड़ा घरत्र 29 सैन्यकर्मी शहीद हुए, 45 जख्मी एजेंसियां, जम्मूपाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर स्थित नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2014 में 562 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. 2003 से लागू संघर्षविराम के बाद इस बार अगस्त से अक्तूबर […]

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में 1971 के बाद किया भारी गोलीबारीत्र 32,000 से ज्यादा लोगों को छोड़ना पड़ा घरत्र 29 सैन्यकर्मी शहीद हुए, 45 जख्मी एजेंसियां, जम्मूपाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर स्थित नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2014 में 562 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. 2003 से लागू संघर्षविराम के बाद इस बार अगस्त से अक्तूबर तक का समय सबसे खराब रहा. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 410 बार और नियंत्रण रेखा पर 152 संघर्षविराम की घटनाएं हुईं. इस वर्ष 29 सैन्यकर्मी शहीद हुए, जबकि 45 गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक डीके पाठक ने संघर्षविराम उल्लंघन को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद सबसे भारी गोलाबारी बताया है. किस सेक्टर में हुई घटनाएंजम्मू सेक्टर 347अंतरराष्ट्रीय सीमा 63 भीमभेर गली सेक्टर 53 गुरेज 21 एक नजरवर्ष गोलीबारी 2013 347 2012 114 2011 62 102 आतंकी मारे गये जम्मू-कश्मीर में इस साल आतंकवाद निरोधी अभियानों में 102 आतंकवादी मारे गये, जबकि 47 आतंकियों को पकड़ा गया है और एक ने आत्मसमर्पण किया है. 394 हथियार विभिन्न जगहों से किया गया बरामद15 आइइडी लगाये थे आतंकियों, लेकिन समय रहते इसका पता चल गयाकोटछद्म युद्ध के प्रस्तावक विधानसभा चुनाव को बाधित करने के लिए अधिकतम घुसपैठ का प्रयास करके आतंकवादियों को भेजने के लिए बेचैन थे. सेना ने घुसपैठ के अनेक प्रयासों को विफल कर दिया. कर्नल एसडी गोस्वामी, रक्षा पीआरओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें