28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉर्न से भी नहीं पड़ता है फर्क

रांची: शहर में फैली अव्यवस्था के लिए सरकार ओर प्रशासन को कोस कर हम अपने कर्तव्यों से मुक्त हो जाते हैं. आम जनता की धारणा है कि व्यवस्था सुचारु करना केवल सरकार की जिम्मेवारी है. पर, हम इसमें सहयोग नहीं करते. अक्सर यातायात नियमों की अवहेलना करते हैं और दोष दूसरों पर मढ़ देते हैं. […]

रांची: शहर में फैली अव्यवस्था के लिए सरकार ओर प्रशासन को कोस कर हम अपने कर्तव्यों से मुक्त हो जाते हैं. आम जनता की धारणा है कि व्यवस्था सुचारु करना केवल सरकार की जिम्मेवारी है. पर, हम इसमें सहयोग नहीं करते. अक्सर यातायात नियमों की अवहेलना करते हैं और दोष दूसरों पर मढ़ देते हैं. बात चाहे वाहन चलाने की हो या पैदल चलने की. हमारी गलतियां दूसरों के लिए परेशानी का सबब बनती है. हमारे आसपास ही इस बात के सैकड़ों उदाहरण मौजूद हैं. अगर व्यवस्था सुधारनी है, तो पहले हमें बदलना होगा. हम सुधरेंगे तभी शहर सुधरेगा.

चलने का शऊर नहीं

शहर के सड़कों पर जाम लगाने में वैसे लोगों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है. जो सड़क को अपनी जागीर समझ कर सड़कों पर बेपरवाह होकर पैदल चलते हैं. सड़क पर ऐसे चलते हैं, जैसे मैदान में टहल रहे हों. वाहनों का हॉर्न सुन कर भी अनसुनी कर देते हैं. सड़कों पर बात करते हुए चलते हैं. शहर के मेन रोड, पुरुलिया रोड, ओल्ड एचबी रोड व रातू रोड सहित लगभग सभी सड़कों पर इस तरह का दृश्य आम है. शहर के हर चौक चौराहों व सड़क बातचीत करते गुजरने वाले ऐसे चलते हैं, जैसे सड़क सिर्फ उनके लिए ही बनायी गयी है. दुर्घटना होने पर हाय तौबा मचाने वाले लोग फुटपाथों का उपयोग करने में अपनी तौहीन समझते हैं. इनके पीछे अगर कोई वाहन जोर जोर से हॉर्न बजाते हैं तब भी अपनी जगह से डिगते नहीं. कई बात तो लोग हॉर्न मारने वाले पर ही झुंझला उठते हैं.

क्या है नियम

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के अनुसार शहर में सड़क किनारे पैदल चलने वाले लोगों के लिए फुटपाथ का निर्माण किया गया है. इसके लिए मुख्य सड़कों पर पीली लाइन भी खींची गयी है. इस रेखा के अंदर ही लोगों को दुकान लगाने व पैदल चलने की इजाजत है. परंतु लोग इसका पालन नहीं करते हैं. बीच सड़क पर चलने के कारण जहां सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है वहीं इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें