23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दूसरे से मिले पुरानी यादों को ताजा की

तसवीर विमल देव देंगे-बीआइटी मेसरा के बीइ के वर्ष 1985 बैच की अल्यूमनी मीट में वरीय संवाददाता रांचीबीआइटी मेसरा के बीई के वर्ष 1985 बैच के विद्यार्थियों का अल्यूमिनी मीट शुक्रवार को हुआ. 29 सालों बाद मिल सारे विद्यार्थियों ने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया. इस मौके पर बीआइटी मेसरा के कैट हॉल […]

तसवीर विमल देव देंगे-बीआइटी मेसरा के बीइ के वर्ष 1985 बैच की अल्यूमनी मीट में वरीय संवाददाता रांचीबीआइटी मेसरा के बीई के वर्ष 1985 बैच के विद्यार्थियों का अल्यूमिनी मीट शुक्रवार को हुआ. 29 सालों बाद मिल सारे विद्यार्थियों ने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया. इस मौके पर बीआइटी मेसरा के कैट हॉल में ‘यादें’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें वर्ष 1985 बैच के विद्यार्थियों की तसवीरें दिखायी गयी. इसमें 80 से ज्यादा पूर्व विद्यार्थी अपनी पत्नी के साथ आये. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर संस्थान के कुलपति डॉ एमके मिश्रा ने कहा कि वर्ष 1985 में विद्यार्थियों की संख्या 500 थी, जो बढ़ कर 12 हजार हो गयी है. आज पूरे देश भर में संस्थान बेहतर संस्थानों मे गिना जाता है. उन्होंने सारे अल्यूमिनी का स्वागत किया और कहा कि आज 45-50 की उम्र में भी जिस तरह का जज्बा दिख रहा है यह संस्थान और युवा बना रहा है.अल्यूमिनी में शामिल पूर्ववर्ती छात्रों में:स्वपन झा,सन्नी सहाय, शंकर गुप्ता, अशोक डारयानी, परवेज अख्तर, मनोज कुमार, समेत कई पूर्ववर्ती छात्र शामिल हैं.आज क्रिकेट खेलेंगे पूर्ववर्ती छात्र:पूर्ववर्ती छात्र 27 दिसंबर को बीआइटी मेसरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट व अन्य खेलों का आनंद लेंगे. खेलकूद दिन के 11 बजे से शुरू होगा. वहीं बीएनआर चाणक्य में रात के आठ बजे गाला नाइट का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें