17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों का लगान बकाया

रांची . राज्य के लोगों पर सरकार का लगान के मद में करोड़ों रुपये बकाया है. लगान नहीं चुकाने के मामले में सिमडेगा, चाईबासा, कोडरमा, बोकारो, दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, गढ़वा और लातेहार सबसे आगे हैं. इन जिलों के लोगों पर 25 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक के बीच लगान बकाया है. वहीं, […]

रांची . राज्य के लोगों पर सरकार का लगान के मद में करोड़ों रुपये बकाया है. लगान नहीं चुकाने के मामले में सिमडेगा, चाईबासा, कोडरमा, बोकारो, दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, गढ़वा और लातेहार सबसे आगे हैं. इन जिलों के लोगों पर 25 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक के बीच लगान बकाया है. वहीं, लगान चुकाने के मामले में लोहरदगा और देवघर की स्थिति बहुत अच्छी है. दोनों जिलों में लगान के नाम पर क्रमश: 421 और 228 रुपये ही बकाया है. सरकारी जमीन का उपयोग करने के एवज में चुकानेवाले सैरात में भी लोग कंजूसी करते हैं. सैरात नहीं देने के मामले में धनबाद नंबर वन है. सिमडेगा, सरायकेला, रामगढ़, देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, पलामू समेत कई जिलों के लोगों पर सैरात के मद में लाखों रुपये बकाया है. रांची, गुमला, चाईबासा, हजारीबाग और बोकारो में सैरात पर जमीन का उपयोग करने वाले शत-प्रतिशत लोग कर चुकाते हैं. इन जिलों में सैरात के रूप में बकाया राशि नगण्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें