24 मनिका 1 – गिरफ्तार आरोपी व जानकारी देते पुलिस अधिकारीमाओवादियों से सौदा होने पर लगायी थी आगएक आरोपी माओवादी दस्ते में रह चुका है प्रतिनिधि, मनिकाथाना क्षेत्र के भदईबथान गांव में 17 दिसंबर की रात्रि जेसीबी मशीन में आग लगाने के आरोपी बटेश्वर यादव व उसके सहयोगी उमेश यादव (दोनों भदईबथान निवासी) को मनिका पुलिस ने गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया़ थाना प्रभारी केके साहू ने बताया कि बटेश्वर यादव सड़क निर्माण कार्य में मुंशी का कार्य करता था़ 2011 में वह माओवादी के दस्ते में चला गया था. लेकिन कठिनाइयों के कारण वह वापस आ गया़ हालांकि उसने माओवादी मदन यादव के साथ संपर्क बनाये रखा़ सड़क निर्माण कार्य में लेवी नहीं मिलने के कारण माओवादी उसके पास फोन करते थे़ मुंशी बटेश्वर ने ही माओवादियों को भदईबथान गांव में जेसीबी मशीन रहने की जानकारी दी़ उसके बाद उसने लेवी मिलने पर 25 हजार रुपये देने के एवज में मशीन में आग लगाने का सौदा माओवादियों से किया़ माओवादी द्वारा पैसे देने की बात कहने पर उसने उमेश यादव को भी अपने साथ ले लिया. जेसीबी मशीन के पास पहंुच कर उसने जार में रखे डीजल में मशीन में रखे कंबल को भिगो कर आग लगा दी़ इस संबंध में मनिका थाना कांड संख्या 122/14 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी तौकिर आलम, एएसआइ जेम्स कुजूर भी मौजूद थे.
जेसीबी मशीन जलाने के आरोपी गिरफ्तार
24 मनिका 1 – गिरफ्तार आरोपी व जानकारी देते पुलिस अधिकारीमाओवादियों से सौदा होने पर लगायी थी आगएक आरोपी माओवादी दस्ते में रह चुका है प्रतिनिधि, मनिकाथाना क्षेत्र के भदईबथान गांव में 17 दिसंबर की रात्रि जेसीबी मशीन में आग लगाने के आरोपी बटेश्वर यादव व उसके सहयोगी उमेश यादव (दोनों भदईबथान निवासी) को मनिका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement