सरकार बीमा और कोयला क्षेत्रों में सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए अध्यादेश का रास्ता अपना सकती है. सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को होनेवाली बैठक मंे ये दो अध्यादेश लाने पर विचार हो सकता है. बीमा क्षेत्र के बारे में वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने यह कहते हुए संकेत दिया है कि सरकार को सभी संभावनाओं पर विचार करना होगा. उच्च सदन की प्रवर समिति की मंजूरी के बावजूद बीमा कानून संशोधन विधेयक, 2008 राज्यसभा में पारित नहीं हो पाया. इसका कारण धर्मांतरण तथा अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों का हंगामा करना रहा. इसका कामकाज पर असर पड़ा. कोयला खान (विशेष प्रावधान) विधेयक, 2014 को लोकसभा मंजूरी दे चुका है, लेकिन राज्यसभा में यह पारित नहीं हो पाया.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा था, ‘सरकार बीमा क्षेत्र में सुधारों को आगे बढाने को लेकर प्रतिबद्ध है और हम इस प्रकार के सुधारों के रास्ते में राजनीतिक बाधा खड़ी करने की अनुमति नहीं देंगे.’ कोयला विधेयक के बारे में उन्होंने कहा था कि इस विधेयक को लोकसभा ने आम सहमति से पारित किया है. सभी संदेहों को दूर कर लिया गया, लेकिन इसे उच्च सदन में पेश नहीं होने दिया गया.
BREAKING NEWS
कोयला, बीमा सुधारों पर अध्यादेश लायेगी सरकार!
सरकार बीमा और कोयला क्षेत्रों में सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए अध्यादेश का रास्ता अपना सकती है. सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को होनेवाली बैठक मंे ये दो अध्यादेश लाने पर विचार हो सकता है. बीमा क्षेत्र के बारे में वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने यह कहते हुए संकेत दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement