राशि की उपलब्धता व खर्च पर रहेगा ध्यानप्रमुख संवाददाता, रांची केंद्र सरकार अब मनरेगा की मॉनीटरिंग खुद करेगा. राज्यों में चल रहे मनरेगा के कार्यों पर केंद्र सरकार की नजर रहेगी. खास कर राशि की उपलब्धता व खर्च पर केंद्र सरकार की नजर रहेगी. इसके लिए झारखंड सरकार को भी पत्र भेजा गया है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने पत्र भेज कर इसकी सूचना दी है. साथ ही केंद्र सरकार की मंशा से राज्य को अवगत कराया है. ग्रामीण विकास विभाग से कहा गया है कि वह मनरेगा की योजनाओं से लेकर सारी चीजों को ऑन लाइन करें, ताकि केंद्र सरकार के अफसर इसकी स्थिति से अवगत हो सके. केंद्र सरकार मनरेगा प्रगति की रिपोर्ट देख सके. बार-बार ये बातें सामने आ रही थी कि राशि के आवंटन के बाद भी जिलों को राशि नहीं मिल रही है. जिलों में राशि पड़ी रहती है और मजदूरों को भुगतान नहीं होता है. मजदूरी के भुगतान के साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भी राशि विलंब से मिल रही थी. इधर राज्य सरकार की ओर से भी लगातार ये बातें सामने आ रही थी कि केंद्र सरकार से राशि नहीं मिल रही है. राशि के अभाव में मनरेगा की योजना ठप हो गयी है. मजदूरों का भुगतान नहीं हो रहा है. इसके बाद ही मुख्यमंत्री ने भी प्रधानमंत्री को इस संबंध मे पत्र भेजा था. उन्होंने प्रधानमंत्री से मनरेगा के क्रियान्वयन में सहयोग करने का आग्रह किया था. इसके बाद ही अब केंद्र सरकार खुद मनरेगा पर नजर रखेगी.
केंद्र सीधे करेगा मनरेगा की मॉनीटरिंग
राशि की उपलब्धता व खर्च पर रहेगा ध्यानप्रमुख संवाददाता, रांची केंद्र सरकार अब मनरेगा की मॉनीटरिंग खुद करेगा. राज्यों में चल रहे मनरेगा के कार्यों पर केंद्र सरकार की नजर रहेगी. खास कर राशि की उपलब्धता व खर्च पर केंद्र सरकार की नजर रहेगी. इसके लिए झारखंड सरकार को भी पत्र भेजा गया है. केंद्रीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement