रांची : झारखंड के विधानसभा चुनावों में कुल 66 फीसदी मतदान हुए. इसी साल हुए लोकसभा चुनाव के मुकाबले वोट प्रतिशत में दो फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. 2009 के विधानसभा चुनावों से करीब 12 फीसदी अधिक वोट पड़े. इस बार विधानसभा के लिए शनिवार को पांचवें और अंतिम चरण में सबसे अधिक मतदान हुआ. 16 सीटों पर कुल 70.94 फीसदी वोट पड़े.
पाकुड़ में सबसे अधिक मतदान
अंतिम चरण में सबसे अधिक मतदान पाकुड़ में हुआ. यहां 75.50 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सारठ में 75.47 फीसदी और महेशपुर विधानसभा सीट के लिए 75 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. इस चरण में सबसे कम दुमका विधानसभा सीट के लिए 63 फीसदी वोट पड़े. यहां से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद चुनाव लड़ रहे हैं.
कहीं से कोई विवाद की भी सूचना नहीं
अंतिम चरण का चुनाव शांतिपूर्ण रहा. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया : मतदान सुखद और संतोषजनक रहा. कहीं से किसी प्रकार के विवाद की भी कोई सूचना नहीं है. उन्होंने बताया : अंतिम चरण के चुनाव में कुल 37 इवीएम बदले गये. 25 इवीएम मतदान से पूर्व ही बदल दी गयी थी. 12 इवीएम मतदान के दौरान बदली गयीं.