100 किमी दूर तक लगायेगा सटीक निशानाएजेंसियां, नयी दिल्ली भारत ने स्वदेश में विकसित ‘ग्लाइड बम’ का सफल परीक्षण किया. बम की खासियत यह है कि यह 100 किमी दूर मौजूद अपने टारगेट पर भी सटीक निशाना बना सकता है. 1000 किलो के ग्लाइड बम का परीक्षण बंगाल की खाड़ी पर ओडि़शा के तटीय क्षेत्र पर भारतीय वायुसेना के विमान की मदद से किया गया. डीआरडीओ के अधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘ऑन बोर्ड नेविगेशन सिस्टम द्वारा निर्देशित ग्लाइड बम लक्ष्य भेदने के पहले पूरी परिशुद्धता के साथ तकरीबन 100 किमी तक लुढ़कता रहा.’ साथ ही लुढ़कने के दौरान कई रडारों की मदद से बम को ट्रेक भी किया गया. डीआरडीओ प्रमुख अविनाश चंदर ने वायुसेना के वैज्ञानिकों को ग्लाइड बम के परीक्षण के लिए शुभकामना दी.कोट:आज देश भारी बम बनाने, विकसित करने और लांच करने में सक्षम हो गया है. देश की यह उपलब्धि सामरिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है, जो 100 किलोमीटर दूर से छोड़ा गया एक हजार किलो वजनी बम खुद लक्ष्य तक पहुंचा. अविनाश चंदर,प्रमुख, डीआरडीओ नियंत्रित करनेवाले बम के निर्माण के क्षेत्र में देश अब आत्मनिर्भर हो गया है.जी सतीश रेड्डी,वैज्ञानिक
हमला करनेवाले ‘ग्लाइड बम’ का सफल परीक्षण
100 किमी दूर तक लगायेगा सटीक निशानाएजेंसियां, नयी दिल्ली भारत ने स्वदेश में विकसित ‘ग्लाइड बम’ का सफल परीक्षण किया. बम की खासियत यह है कि यह 100 किमी दूर मौजूद अपने टारगेट पर भी सटीक निशाना बना सकता है. 1000 किलो के ग्लाइड बम का परीक्षण बंगाल की खाड़ी पर ओडि़शा के तटीय क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement