रांची: मजदूर दिवस के अवसर पर एक मई को झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन ने पिस्का मोड़ से मजदूर अधिकार रैली निकाल कर राजभवन मार्च किया.
यूनियन के अध्यक्ष उदय शंकर ओझा के नेतृत्व में यह रैली विश्वनाथ मंदिर मैदान, पिस्का मोड़ से रातू रोड, अपर बाजार, शहीद चौक कचहरी होती हुई राजभवन तक पहुंची. रैली को संबोधित करते हुए उदय शंकर ओझा ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का सबसे अधिक शोषण झारखंड में हो रहा है.
राज्य सरकार कॉरपोरेट घरानों के साथ मिली हुई है, जिसका सबसे बुरा असर यहां के मजदूरों पर पड़ रहा है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि राज्य भर के मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 300 रुपये प्रतिदिन की जाये. इस अवसर पर मनोज पासवान, बलि राय, धुरी राय, देवाशीष चौधरी, अशोक पांडेय, विजय यादव आदि उपस्थित थे.