13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स में 416 अंक की उछाल, निफ्टी पहुंचा 8,100 के पार

एजेंसियां, मुंबईकेंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लंबे समय से अटके जीएसटी विधेयक को मंजूरी दिये जाने के बीच निचले स्तर पर मौजूद दिग्गज शेयरों में जबरदस्त लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 416 अंक उछल कर बंद हुआ, जबकि निफ्टी ने फिर से 8,100 अंक का स्तर हासिल कर लिया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा मौद्रिक नीति […]

एजेंसियां, मुंबईकेंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लंबे समय से अटके जीएसटी विधेयक को मंजूरी दिये जाने के बीच निचले स्तर पर मौजूद दिग्गज शेयरों में जबरदस्त लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 416 अंक उछल कर बंद हुआ, जबकि निफ्टी ने फिर से 8,100 अंक का स्तर हासिल कर लिया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा मौद्रिक नीति अपरिवर्तित रखने से वैश्विक बाजारों में आयी तेजी का भी घरेलू बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा.30 शेयरोंवाला सेंसेक्स 416.44 अंक चढ़ कर 27,126.57 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में 31 अक्तूबर के बाद का यह सबसे बडी उछाल है. 31 अक्तूबर को सेंसेक्स 519.50 अंक मजबूत हुआ था. कमजोर आर्थिक आंकड़ों व व्यापार घाटा बढ़ने से पिछले पांच सत्र में सेंसेक्स को 1,120.97 अंक का नुकसान उठाना पड़ा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 129.50 अंक की बढ़त के साथ 8,159.30 अंक पर बंद हुआ. गुरुवार की तेजी में स्मॉल कैप व मिड कैप शेयर भी शामिल रहे. सेंसेक्स के 30 में से 27 कंपनियों के शेयर बढत के साथ बंद हुए.कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में जिंदल स्टील, बीएचइएल, बैंक ऑफ बड़ौदा, केर्न इंडिया, आइसीआइसीआइ बैंक, गेल, पीएनबी, हिंडाल्को और टाटा पावर 7.8-4 फीसदी तक चढ़ कर बंद हुए हैं. हालांकि ग्रासिम, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचयूएल जैसे दिग्गज शेयर 0.8-0.3 फीसदी तक गिर कर बंद हुए. मिडकैप शेयरों में टोरेंट पावर 11.9 फीसदी, पेज इंडस्ट्रीज 11.1 फीसदी, एचडीआइएल 10.8 फीसदी, रेडिंग्टन 10.2 फीसदी और अरविंद 8.7 फीसदी तक उछल कर बंद हुए. स्मॉलकैप शेयरों में लिबर्टी शू 20 फीसदी, मास्टेक 20 फीसदी, जेके टायर 17.7 फीसदी, पीसी ज्वेलर 15.3 फीसदी और डीसीबी बैंक 15.3 फीसदी तक चढ़ कर बंद हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें