एजेंसियां, नयी दिल्लीग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में बताया कि सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में युवाओं को आगे बढ़ाने एवं कौशल विकास के लिए ‘रौशनी’ नाम से योजना शुरू की है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दो योजनाएं शुरू की हैं, जिसमें से एक सुनिश्चित अवसरोंवाले पारिश्रमिक आधारित रोजगार से संबंधित है. सिंह लोकसभा में सांसद अशोक माधवराव नेटे के सवाल का जवाब दे रहे थे. सिंह ने आगे कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारों के लिए दो योजनाएं शुरू की हैं. जिसमें ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसइटीआइ) के तहत प्रशिक्षण और दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना शामिल है. उन्होंने कहा, ‘आरएसइटीआइ के तहत प्रदान किये जानेवाले प्रशिक्षण स्वरोजगार पर आधारित हैं, जबकि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना कि तहत प्रतिष्ठित नियोक्ताओं की ओर से दिये जानेवाले रोजगार और औद्योगिक इंटर्नशिप के जरिये पारिश्रमिक आधारित रोजागार के लिए पीपीपी प्रारूप में कौशल विकास की अनुमति दी गयी है.’
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में युवाओं के लिए ‘रोशनी’ योजना
एजेंसियां, नयी दिल्लीग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में बताया कि सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में युवाओं को आगे बढ़ाने एवं कौशल विकास के लिए ‘रौशनी’ नाम से योजना शुरू की है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दो योजनाएं शुरू की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement